Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बहनों से लड़ाई के बाद एडमिट हुए थे सुशांत: पूर्व मैनेजर के वकील

बहनों से लड़ाई के बाद एडमिट हुए थे सुशांत: पूर्व मैनेजर के वकील

पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्तों पर रोशनी डाली

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
अपनी बहनों के साथ सुशांत सिंह राजपूत
i
अपनी बहनों के साथ सुशांत सिंह राजपूत
(फाइल फोटो: Pinterest)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और उनकी पार्टनर रिया चक्रवर्ती से एजेंसी ने लगातार चार दिन पूछताछ की है. अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने रिया के उन बयानों की पुष्टि की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत उनके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले से ही ड्रग्स लेते थे.

सुशांत का पूर्व ड्राइवर और बॉडीगार्ड सोहैल सागर उनके लिए ड्रग्स लाया करता था.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 

सरोगी ने इंडिया टुडे से कहा कि ये नामुमकिन है कि सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने की आदत का नहीं पता होगा क्योंकि सोहैल उनको दो बार परिवार से मिलाने ले गया था. वकील ने कहा, "राजपूत कई पार्टियों को होस्ट करते थे और उनकी बहनें इनमें से कुछ पार्टियों में आई थीं जहां ड्रग्स लिए गए थे. सुशांत के दो दोस्त आयुष शर्मा और आनंदी उनके घर पर रुकते थे और साथ में ड्रग्स करते थे."

अशोक ने कहा कि ऐसी कम से कम तीन पार्टियां हुई थीं, जिसमें सुशांत का परिवार भी आया था.

सुशांत की एक बहन मीतू सिंह मुंबई में रहती है और ड्रग्स वाली इन पार्टियों में वो अक्सर शामिल होती थीं. उन्हें शराब पसंद है.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 

श्रुति मोदी के जरिए अशोक सरोगी ने सुशांत के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्तों पर भी रोशनी डाली.

नवंबर 2019 में सुशांत की तीनों बहनें उनसे मिलने आईं और उन्हें साथ में ही लौटना था. लेकिन 27 नवंबर के करीब एक बड़ी लड़ाई के बाद बहनों ने होटल में चेक-इन कर लिया. सुशांत इस घटना से इतना परेशान था कि उन्हें 28 नवंबर को खार के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया. सुशांत के पिता ने उनसे अस्पताल में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया और कहा कि परिवार से और ज्यादा बात करने पर उनकी हालत और बिगड़ सकती है.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वकील ने इंडिया टुडे को बताया कि ड्रग्स की वजह से सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ भी प्रभावित हुई थी. उन्होंने कहा, "जनवरी में एक कंपनी ने सुशांत को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने का प्रस्ताव दिया था और क्योंकि वो शहर में नहीं थे तो कंपनी ने पुराने फोटो इस्तेमाल करने और कॉन्ट्रैक्ट पेमेंट घटाने को कहा था. सुशांत ने इसकी बजाय मुंबई आकर नया शूट करने का वादा किया लेकिन जब वो वापस आए तो कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था क्योंकि वो सही मानसिक और शारीरिक हालत में नहीं थे."

इससे पहले इंडिया टुडे ने बताया था कि सुशांत की सबसे बड़ी बहन नीतू सिंह ने श्रुति मोदी से अपने भाई के इलाज की जानकारी मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2020,04:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT