advertisement
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत खुदकुशी की वजह से हुई थी, उनका मर्डर नहीं हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल की टीम ने सीबीआई को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें इस थ्योरी से इनकार किया गया है कि सुशांत का मर्डर किया गया है.
सुशांत की मौत 14 जून को मुंबई में उनके घर में हुई थी, उनकी मौत के बाद उनके परिवारवालों ने आरोप गया था कि सुशांत का मर्डर किया गया है.
28 सितंबर को, यह बताया गया कि एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल ने अपनी रिपोर्ट (CBI) को सौंप दी थी. ये निष्कर्ष सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के पुनर्मूल्यांकन पर आधारित थे, जो उनके साथ उपलब्ध 20% विस्सेरा नमूने पर आधारित थे.
एम्स ने ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का समय दर्ज न होने पर सवाल उठाया है, साथ ही कूपर हॉस्पिटल में हल्की रोशनी वाले पोस्टमार्टम रूम की ओर भी इशारा किया गया है. सूत्रों के मुताबिक,सुशांत की मौत किसी जहरीली चीज के सेवन से हुई- इस एंगल को भी खारिज कर दिया गया है.
एम्स के एक सूत्र ने बताया कि डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाली फोरेंसिक बोर्ड ने अपनी निर्णायक रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)