advertisement
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मुंबई में रेड दूसरे दिन भी जारी है. CBDT ने बताया है कि सभी 28 ठिकानों पर अभी भी जांच चल रही है. 3 मार्च को इनकम टैक्स विभाग ने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्रिटीज जैसे एक्टर तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, प्रोड्यूसर विकास बहल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी मुंबई और पुणे में हुई. मिंट के मुताबिक तापसी और अनुराग से करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुई. जांच में क्या निकलकर आया है CBDT ने इसको लेकर जानकारी दी है.
अब तक इस मामले में क्या-क्या अपडेट हैं जानते हैं-
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर 3 मार्च को आयकर विभाग ने छापा मारा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने दोनों सेलिब्रिटीज के लॉकर्स पर पाबंदियां लगा दी हैं.
मिंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 3 मार्च की रात तक आईटी विभाग की टीम ने तापसी और अनुराग से करीब 6 घंटे तक सख्त पूछताछ की.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने जानकारी दी है कि उन्होंने 28 अलग-अलग ठिकानों जिसमें घर और दफ्तर दोनों शामिल हैं, पर छापेमारी की है. जांच के दौरान फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी कमाई और असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर देखा गया है, जिसमें करीब 300 करोड़ की हेरफेर का पता चला है.
CBDT के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस में 350 करोड़ के लेनदेन में अंडर वैल्यूएशन, मैनिप्युलेशन पाया गया है, जिसकी आगे जांच चल रही है. प्रमुख एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपये कैश में लिए इस बात के सबूत पाए गए हैं.
CBDT ने ये भी बताया है कि प्रमुख डायरेक्टर/प्रोड्यूसर्स से जुड़े कई बोगस खर्चे पाए गए हैं. इसमें करीब 20 करोड़ रुपये के टैक्स हेरफेर की बात सामने आई है. एक्ट्रेस के मामले में भी इसी तरह की बातें निकलकर आई हैं. सभी ठिकानों पर अभी भी जांच चल रही है.
आईटी विभाग ने जब्त की गई डिजिटल डिवाइस का बैकअप ले लिया है. वहीं सैलिब्रिटीज के व्हाट्सएप चैट का भी बैकअप लिया जा रहा है.
आयकर विभाग ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 28 ठिकानों पर तलाशी ली. इसमें फिल्म निर्माता विकास बहल के परिसर भी शामिल रहे, इसके अलावा क्वान टैलेंट प्रबंधन के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापे मारे गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे और ये रेड अभी भी चल रही है. छापेमारी में फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी को लेकर जांच की जा रही है.
कांग्रेस, NCP और RJD जैसी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ऐसा केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहे हैं और चूंकि कश्यप और तापसी का मत सरकार की नीतियों के खिलाफ रहता था, इसी वजह से ये कार्रवाई कराई जा रही है.
छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा जैसी फिल्मी हस्तियों ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू का समर्थन किया.
अनुराग कश्यप, बहल और तापसी पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वो 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी तापसी और अनुराग के घर हो रही इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है. 'उन्होंने पहले इकनम टैक्स, सीबीआई, ईडी को अपना नौकर बनाया और मुखर राजनीतिक आवाजों के चरित्र का हरण किया. अब ये नाजी सरकार सोशल एक्टिविस्ट, पत्रकारों और कलाकारों को डरा रही है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)