Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फीस को लेकर करीना कपूर की आलोचना का कारण सेक्सिज्म है:तापसी पन्नू

फीस को लेकर करीना कपूर की आलोचना का कारण सेक्सिज्म है:तापसी पन्नू

ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि करीना कपूर ने 'रामायण' पर बन रही फिल्म में काम के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>फीस को लेकर करीना कपूर की आलोचना का कारण सेक्सिज्म है:तापसी पन्नू</p></div>
i

फीस को लेकर करीना कपूर की आलोचना का कारण सेक्सिज्म है:तापसी पन्नू

(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि करीना कपूर ने 'रामायण' पर बन रही फिल्म में काम के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. 'सीता' की भूमिका निभाने के लिए करीना कपूर ने फीस की मांग रखी थी और इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स उनकी आलोचना करते दिखे थे.

#BoycottKareenaKapoor ट्रेंड हुआ कई ट्रोल्स ने तो इस मामले को सांप्रदायिक एंगल देकर करीना को रोल नहीं देने की मांग की. अब इस मामले में तापसी पन्नू खुले तौर पर करीना कपूर का समर्थन करती दिखी हैं. तापसी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि ज्यादा सैलरी की मांग करीना का हक है, वो भी ऐसे समय में जब वो 'देश की सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार' में से एक हैं.

पुरुषों की मांग पर अलग रवैया!

तापसी पन्नू कहती हैं, 'अगर यही कीमत कोई मेल एक्टर मांगता तो इस तरह देखा जाता कि उसका मार्केट बढ़ गया है. ऐसा लगता कि उस शख्स ने वास्तव में अपनी जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल कर ली है. लेकिन अब अगर कोई महिला ये कीमत मांगती है तो लोग उसे 'मुश्किल',ज्यादा मांग करने वाली (too demanding) बताते हैं, हमेशा से ऐसा ही होता है.'

करीना कपूर की आलोचना पर तापसी कहती हैं कि इसकी वजह सेक्सिज्म है. क्योंकि बढ़ी हुई सैलरी की मांग अगर पुरुष करता है तो उसे हाई स्टेटस के तौर पर देखा जाता है.

'लेकिन वो क्यों नहीं? वो देश की सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार्स में से एक है. अगर वो किसी निश्चित सैलरी की मांग करते ही तो ये उसका काम है. क्या जो दूसरे पौराणिक किरदार पुरुष करते हैं वो मुफ्त में कहरते हैं. क्या आपको ऐसा लगता है? मुझे तो नहीं लगता'

बता दें कि तापसी पन्नू उन बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं जो अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात जाहिर करती आई हैं.

तापसी की फिल्मों की बात करें तो दो जुलाई को 'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा जैसी फिल्में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT