Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग का मामला?

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग का मामला?

तमन्ना भाटिया और संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने महादेव सट्टेबाजी ऐप के सहायक ऐप फेयरप्ले का प्रमोशन किया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानें क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग का मामला?</p></div>
i

तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब, जानें क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग का मामला?

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बाद अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. यह मामला महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है. एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

तमन्ना भाटिया और संजय दत्त पर आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के सहायक ऐप फेयरप्ले का प्रमोशन किया था.

ANI के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस सिलसिले में एक्टर संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे.

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इससे पहले इस मामले में सिंगर बादशाह और एक्टर संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजरों के बयान दर्ज कर चुकी है. ये तीनों सेलेब्स फेयरप्ले ऐप का प्रमोशन करते नजर आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है अवैध IPL स्ट्रीमिंग मामला?

फेयरप्ले, एक सट्टेबाजी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ऐप है, जहां विभिन्न प्रकार के गेमों में सट्टेबाजी की जाती है. अधिकारियों ने इस संबंध में एक शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 2023 में कुछ आईपीएल मैचों को भी ऐप पर अवैध रूप से स्ट्रीम किया गया था. जिस कारण अवैध स्ट्रीमिंग के कारण कथित रूप से ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान हुआ था. फेयरप्ले ऐप को वायाकॉम 18 (Viacom18) से अनुमति नहीं मिली थी, जिसके पास क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार थे.

जांच के दायरे में कई मशहूर हस्तियां

महादेव ऐप पर कथित रूप से अवैध लेनदेन और सट्टेबाजी को लेकर कई स्टार्स जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है. पिछले साल 2023 में महादेव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपिल शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और हिना खान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में थे. वहीं ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्टर रणबीर कपूर को भी रायपुर में एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था.

ED को कई अन्य बड़े हस्तियों और कुछ खेल हस्तियों पर भी संदेह है. जिन लोगों ने पिछले साल 2023 में कंपनी के प्रमुख सौरभ चंद्राकर की शादी में भाग लिया था और इस शादी में इन हस्तियों ने इस ऐप का भी प्रमोशन किया था.

क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला?

महादेव ऐप के जरिए पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न ऑनलाइन गेम पर अवैध सट्टेबाजी की जाती है. यह ऐप कथित तौर पर दुबई से ऑपरेट की जाती है और इसे सौरभ और रवि उप्पल द्वारा ऑपरेट किया जाता है. दुबई में सट्टेबाजी वैध है, हालांकि, भारत में यह अवैध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT