advertisement
तमिल डायरेक्टर और एक्टर भाग्यराज ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. फिल्म Karuthukalai Pathivu Sei के म्यूजिक लॉन्च पर कहा, 'महिलाएं ऐसा होने देती हैं, सिर्फ इसलिए ऐसी (रेप) घटनाएं होती हैं. इसमें केवल पुरुषों पर दोष नहीं डाला जा सकता.' सबसे शर्मनाक बात ये है कि भाग्यराज के इस बयान पर ऑडियंस में तालियां बजने लगीं.
महिलाओं पर सारा दोष मढ़ते हुए भाग्यराज ने स्मार्टफोन्स को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
भाग्यराज ने कहा कि महिलाएं अपने साथ ऐसा होने देती हैं, इसलिए ऐसा होता है. पोलाची रेप केस पर कमेंट करते हुए भाग्यराज ने कहा कि ये घटना इसिलए हुई, क्योंकि 'महिलाओं ने ऐसा होने दिया.' उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरुषों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि महिलाएं कमजोर थीं तो 'पुरुषों ने उनका फायदा उठा लिया.'
भाग्यराज ने महिलाओं पर लगी पाबंदियों को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा कि ये पाबंदियां इसलिए जरूरी हैं ताकि 'वो अपनी हद में रहें.'
भाग्यराज ने कहा कि ऐसे हालातों से बचने के लिए महिलाओं को हमेशा खुद पर कंट्रोल रखने के लिए कहा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)