Home Entertainment मुंबई में प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंची UP पुलिस: ‘तांडव’ केस टाइमलाइन
मुंबई में प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंची UP पुलिस: ‘तांडव’ केस टाइमलाइन
अलग-अलग राज्यों में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किए गए.
क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर विवाद
(फोटो: IANS)
✕
advertisement
अमेजन प्राइम पर हाल में ही आई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा के ऑफिस नोटिस देने पहुंची लेकिन वो मिले ही नहीं. पुलिस के मुताबिक, मेहरा ऑफिस खाली कर जा चुके हैं.आरोप लगे हैं कि वेब सीरीज के कुछ सीन्स में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया. सोशल मीडिया पर सीरीज के विरोध में बवंडर खड़ा हुआ तो वहीं अलग-अलग राज्यों में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किए गए.
विवाद को लेकर अब तक के सारे अपडेट्स-
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 15 जनवरी को वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा वाली वेबसीरीज है. जिसे डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बनाया है. इसमें एक्टर सैफ अली खान, जीशान अयूब, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोफ ने काम किया है.
रिलीज होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को बैन करने की मांग होने लगी. आरोप लगे हैं कि वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है.
बाद सीरीज के मेकर्स के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 5 एफआईआर दर्ज हो गईं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई पहुंची. पहले पुलिस ने स्थानीय पुलिस से मुलाकात की और अब पुलिस डायरेक्टर अली अब्बार जफर से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.
यूपी में जो केस दर्ज हुआ है उस मामले में तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और तीन लोगों को 20 जनवरी को ही बॉम्बे हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल मिल गई है.
कई सारे बीजेपी नेताओं ने भी इस वेब सीरीज के कुछ सींस को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक सीरीज के मेकर्स को भयानक विरोध झेलना पड़ा है और ज्यादातर विरोध हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों की तरफ से देखने को मिले हैं.
दरअसल तांडव के पहले ही एपिसोड में एक सीन है. एक्टर जीशान अयूब स्टेज पर मॉडर्न अंदाज में भगवान शिव का अभिनय करते हैं. स्टेज पर मौजूद नरेटर भगवान शिव से कहता है कि आपको सोशल मीडिया पर भगवान राम की लोकप्रियता बढ़ रही है ऐसे में आपको कुछ करना चाहिए.
इसी सीन को लेकर वेब सीरीज के मेकर्स मुश्किल में आ गए हैं. मेकर्स को गिरफ्तारी का भी डर सता रहा है.
इस विवाद के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने की बहस फिर से तेज हो गई है. सरकार पर भी दबाव बन रहा है कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेशन के दायरे में लाएं.
पहले ए सूटेबल बॉय, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, आश्रम, पाताललोक वेब सीरीज को लेकर विवाद हो ही चुका है.
भारत में कई सारी फिल्मों को लेकर भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते रहे हैं. पद्मावत, जोधाअकबर, ओ माय गॉड, बाजीराव मस्तानी जैसी कई फिल्मों का विरोध होता रहा है.