Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एआर रहमान का नोटबंदी पर गाना, ‘द फ्लाइंग लोटस’ रिलीज

एआर रहमान का नोटबंदी पर गाना, ‘द फ्लाइंग लोटस’ रिलीज

19 मिनट के इस ट्रैक के जरिए रहमान ने नोटबंदी को लेकर लोगों की भावनाओं को जाहिर किया है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का नया म्यूजिकल ट्रैक द फ्लाइंग लोटस जारी.
i
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का नया म्यूजिकल ट्रैक द फ्लाइंग लोटस जारी.
(Photo: Facebook/ARRahman)

advertisement

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने शुक्रवार को अपना नया म्यूजिकल ट्रैक द फ्लाइंग लोटस जारी किया. 19 मिनट के इस ट्रैक के जरिए उन्होंने नोटबंदी को लेकर लोगों की भावनाओं को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ये गाना नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रशंसा और नाराजगी दिखाती है.

‘द फ्लाइंग लोटस’ उभरते भारत की एक झलक है ... भारत की पूरी यात्रा. नवंबर 2016 भारत के लिए एक दिलचस्प स्टेज था क्योंकि सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में इस देश के नागरिकों की क्या सोच है? साधारण लोगों पर नोटबंदी का क्या असर पड़ा है? मैं इसे लेकर कुछ करना चाहता था. 
एआर रहमान

हालांकि रहमान ने ये साफ कहा है कि वो इस गाने के जरिए नोटबंदी को लेकर अपनी ओर से किसी तरह का जजमेंट नहीं कर रहे. ये लोगों से नोटबंदी पर मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देखिए इस ट्रैक के वर्ल्ड प्रीमीयर की एक झलक-

रहमान ने ये नई पेशकश अमेरिका के मशहूर आॅर्केस्ट्रा ग्रुप सिएटल सिम्फनी के साथ मिलकर की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2017,08:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT