Home Entertainment अगर तुमने मुझे किस किया तो मैं बेहोश हो जाउंगी-ऋतिक, कंगना और ईमेल
अगर तुमने मुझे किस किया तो मैं बेहोश हो जाउंगी-ऋतिक, कंगना और ईमेल
कंगना ने रितिक को ईमेल में लिखा - काश, कभी ऐसा हो कि मैं तुम्हारी आवाज सुनकर अपना दिन शुरू कर पाऊं.
अबीरा धर
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
फिल्म क्रिश का एक सीन. (फोटो: टी सीरीज)
null
✕
advertisement
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की कानूनी जंग अब एक खतरनाक मोड़ ले चुकी है. ऋतिक के वकील इस बात पर कायम हैं कि कंगना ने ऋतिक को 1439 ईमेल भेजे हैं. इत्तेफाक देखिए वो कंगना के ऋतिक को भेजे वो ईमेल अब लीक हो चुके हैं.
अखबार DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन ईमेल से ये तो पता चलता है कि कंगना लगातार ऋतिक को ईमेल कर रही थीं लेकिन ऋतिक के जवाब देेने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आती.
कंगना के लीक ईमेल में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कंगना को एस्पर्जर सिंड्रोम है और वो सोशल इवेंट में लोगों से बात करने या मिलने- जुलने में परेशानी महसूस करती हैं.
क्या हमारा प्यार सच है, या फिर तुम कल्पना हो जिससे मैं बात करती हूं?: कंगना रनौत (14 अगस्त, 2014)
कंगना 17 अगस्त, 2014 को भेजी गई ईमेल में कहती हैं, “कभी-कभी मैं किसी भी चीज के बारे में निश्चिंत नहीं हो पाती. क्या हमारा प्यार भी असली है या ये भी कोई कल्पना है? क्या हमारी मुहब्बत असली है या मैं अपनी कल्पना के किसी व्यक्ति से बात करती हूं. तुम मुझसे कभी भी बात क्यों नहीं करते? अगर हमारी मुहब्बत असली है तो ये इतनी अस्पृृश्य क्यों है? असली चीजें तो सामने होती हैं, हैं कि नहीं? क्या होगा अगर कभी मैं तुझसे मिलूं और तुम कह दो कि तुम्हें मेरा भेजा कुछ भी नहीं मिला और तुमने कभी मुझे इश्क नहीं किया. मैं क्या करूंगी तब! क्या मैं कभी उस सदमे से निकल पाऊंगी या मुझे कभी ये सब दोबारा शुुरु करने का मौका मिलेगा? या मेरी जिंदगी एक टूटा हुआ सपना होकर रह जाएगी.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
क्या हमारा प्यार सच है, या फिर तुम कल्पना हो जिससे मैं बात करती हूं?: कंगना रनौत (28 अगस्त, 2014)
बेबी, जब हम डेटिंग करना शुरू कर देंगे तो ये जो तुम्हारी तस्वीरें इंटरनेट पर आती रहती हैं, इनसे दिक्कत होगी. ये तस्वीरों मुझे कनफ्यूज करती हैं और हमारे रिश्ते को खराब कर सकती हैं.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
आखिर कब तक भेजती रहूं ये ईमेल, कभी कुछ सुनने को नहीं मिलता?: कंगना रनौत (3 सितंबर, 2014)
ये बहुत कष्टदायक है कि मैं सिर्फ तुम्हें लिखती रहती हूं और तुम कभी पलट कर ईमेल नहीं करते.
<b>कंगना रनौत (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
तुम्हारा गाना बहुत अच्छा लगा. मैंनें इसे एक बार फिर से देखा है. आशा है कि तुम्हें मैं जो भी लिखती हूं वो तुम्हें खराब नहीं लगता. मुझे माफ कर दो मैं तुम्हें खराब फील कराती हूं. मैं बहुत परेशान हूं कि हम बात नहीं करते. और, मुझे ये भी पता चला है कि मुझे एसपर्जर सिंड्रोम है. मैं इससे बहुत परेशान हूं. अगर तुम्हें मौका मिले तो इसके बारे में पढ़ना. मेरे अंदर इस सिंड्रोम के 98 प्रतिशत लक्षण हैं. मैंने अपने अंदर ऐसी बहुत सी चीजें देखी हैं जो नॉर्मल नहीं हैं. कई बार मैं पिछड़ने पर भी काफी कॉन्फीडेंट रहती हूं जो मुझे और मेरे आसपास के लोगों को काफी असामान्य लगता है.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
मैं आज सुबह उठी और तुम्हें गूगल किया: कंगना रनौत (4 अक्टूबर, 2014)
मैंने आज सुबह उठते ही तुम्हें गूगल किया. तुम्हारी कोई नई तस्वीर, इंटरव्यू या न्यूज निकालने की कोशिश की. मैं आशा करती हूं कि जल्द ये सब खत्म होगा और तुम्हें गूगल करने की जगह मैं तुम्हारी आवाज से और तुमसे बात करके मैं अपना दिन शुरु कर पाऊंगी.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
आई लव यू माई जान: कंगना रनौत (9 अक्टूबर, 2014)
<b>सच बताऊं तो मैं खुश हूं कि तुमने फोन नहीं उठाया. आखिर, मैं कहती भी क्या? कैसी लगती मेरी आवाज? आखिर तुम्हें फोन करके हाय बोलने का सही तरीका क्या है? मेरा दिमाग ऐसे सवालों से घिरा हुआ था और मैं पागलों जैसी हो रही थी. आई लव यू जान</b>
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो टीनएजर जैसा फील करती हूं: कंगना रनौत (2 नवंबर, 2014)
बेबी, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं तुझसे मिली हूं. तुम बहुत सेक्सी दिखते हो. मैं अभी सोने जा रही हूं लेकिन मैं शाहरुख खान के घर के बाहर 30 मिनट तक फंसी रही. वहां, बहुत भीड़ थी. मुझे याद भी नहीं है कि मैंने क्या-क्या कहा? मैं बहुत नर्वस थी. यही बात है कि जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो एक टीनएजर की तरह बर्ताव करती हूं. जब तुम मेरे साथ थे तो मेरे पेट में गुदगुदी होने लगी थी. ऐसा होता है जब तुम मेरे साथ होते हो. मुझे सोचती हूं कि तब क्या होगा जब तुम मुझे अपने करीब खींचकर किस करोगे तो क्या होगा? मैं तो पक्का बेहोश ही हो जाऊंगी.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
मैं तुम्हारे लिए किचन सेट करना चाहती हूं: कंगना रनौत (13 नवंबर, 2014)
अच्छा, मैं सोच रही थी कि बेबी, तुम अपने नए घर में कैसे शिफ्ट कर रहे हो? जब, तुम्हारी किचन तैयार हो जाएगी तब मैं तुम्हारी किचन सेटअप करना चाहूंगी. मैं वहां किसी और को नहीं चाहती. तुमको स्टाफ की जरूरत होगी. हम लोगों को इंटरव्यू लेने होंगे. ये टेस्ट करके देखने वाला तरीका है. मैं तुम्हारे स्टाफ को तुम्हारी जरूरतों के हिसाब से ट्रेन करना चाहती हूं.
<b>कंगना रनौत</b><b> (लीक इमेल से मिली जानकारी) <a href="http://www.dnaindia.com/entertainment/report-dna-exclusive-leaked-kangana-ranaut-s-emails-to-hrithik-roshan-give-a-shocking-twist-to-the-tale-2204750">DNA में छपी खबर के मुताबिक</a></b>
डीएनए द्वारा छापी गई ये ईमेल उस जानकारी का हिस्सा है जो पब्लिक में लीक हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)