Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019The Kashmir Files का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, कमाई में तोड़े इतने रिकॉर्ड्स

The Kashmir Files का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, कमाई में तोड़े इतने रिकॉर्ड्स

'द कश्मीर फाइल्स' ने हाल ही में रिलीज हुई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'सूर्यवंशी' को भी पीछे छोड़ दिया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>The Kashmir Files फिल्म का पोस्टर</p></div>
i

The Kashmir Files फिल्म का पोस्टर

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है. फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आ रही है, साथ ही जबरदस्त कमाई भी करती दिख रही है. बुधवार,16 मार्च को भी फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है.

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि, "फिल्म ने अपने 5वें दिन यानी मंगलवार को 18 करोड़ रुपए की कमाई की है."

5वें दिन की कमाई के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' ने हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पीछे छोड़ दिया है.

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने पिछले 5 दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

  • पहला दिन- 3.55 करोड़

  • दूसरा दिन- 8.50 करोड़

  • तीसरा दिन- 15.10 करोड़

  • चौथा दिन- 15.05 करोड़

  • पांचवां दिन : 18 करोड़

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के कहा कि, "इस तरह का बिजनेस 'द कश्मीर फाइल्स' जैसे एक छोटे बजट की फिल्म के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है."

उन्होंने आगे कहा कि, "इससे पहले इतना प्रभावशाली बिजनेस साल 1975 में 'जय संतोषी मां' के साथ देखा था."

फिल्म के कारोबार में भारी उछाल सिनेमा स्क्रीन में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है. सुमित कडेल ने आगे कहा, "इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रविवार को गिनती बढ़कर 2,000 हो गई. अभी यह भारत में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है."

जहां तक फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन का सवाल है, काडेल ने कहा कि, "200-250 करोड़ रुपए के कलेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है."

दूसरी फिल्मों पर भी पड़ सकता है असर

'द कश्मीर फाइल्स' जिस रफ्तार से चल रही है माना जा रहा है कि इसका असर दूसरे फिल्मों पर भी पड़ सकता हैं. अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' इस शुक्रवार को रिलीज होनी है. ट्रेड एनलिस्ट के मुताबिक, अगर 'द कश्मीर फाइल्स' अभी जीतने स्क्रीन पर चल रही है अगर वो बरकरार रहता है तो 'बच्चन पांडे' के कारोबार पर असर पड़ सकता है.

पीएम ने किया था फिल्म का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के बाद फिल्म के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी ने फिल्म के आलोचकों पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उस सच्चाई को सामने ला रही है जिसे जानबूझकर छिपाया गया था.

इसके बाद 'द कश्मीर फाइल्स' को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT