Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019The Kerala Story यूपी में टैक्स फ्री, पश्चिम बंगाल में बैन

The Kerala Story यूपी में टैक्स फ्री, पश्चिम बंगाल में बैन

The Kerala Story: खबर है कि मुख्यमंत्री योगी खुद भी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>द केरला स्टोरी: क्या एक ही बात बार-बार से वो सच हो जाएगी?</p></div>
i

द केरला स्टोरी: क्या एक ही बात बार-बार से वो सच हो जाएगी?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

द केरला स्टोरी (The Kerla Story) को मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि द केरला स्टोरी फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी. हालांकि, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इसे बैन कर दिया है,

खबर है कि मुख्यमंत्री योगी खुद भी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे. इस फिल्म को बैन करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है. वह चाहती हैं कि इस फिल्म को लेकर राज्य में कोई हिंसा या नफरत न फैले. वहीं, इस फिल्म को तमिलनाडु में भी बैन किया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को द केरला स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद कर्नाटक की एक रैली में द केरला स्टोरी की सराहना करते हुए कहा था कि यह फिल्म आतंकवाद को बेनकाब करेगी.

कोर्ट ने बैन लगाने से किया था इनकार

बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था, कोर्ट ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

केरला स्टोरी फिल्म हिंदू, ईसाई या किसी दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर आईएस जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम करने को मजबूर करने के विषय पर बनाई गई है. एक तरफ फिल्म की कहानी को लेकर एक धड़ा आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस में द केरला स्टोरी का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT