Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 13: हिमानी बुंदेला ने इस सवाल का जवाब देकर जीता एक करोड़

KBC 13: हिमानी बुंदेला ने इस सवाल का जवाब देकर जीता एक करोड़

केबीसी 13 में पहली करोड़पति बनी आगरा हिमानी बुंदेला

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>केबीसी की पहली करोड़पति बनी हिमानी बुंदेला</p></div>
i

केबीसी की पहली करोड़पति बनी हिमानी बुंदेला

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

आगरा की हिमानी बुंदेला केबीसी-13 (KBC13) की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. हिमानी पेशे से अध्यापिका हैं, जो ताज नगरी आगरा की रहने वाली हैं. केबीसी का ये एपीसोड पिछले हफ्ते सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.

सात करोड़ वाले प्रश्न के उत्तर को लेकर हिमानी निश्चित नही थीं, जिसके कारण उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया

1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया प्रश्न

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन की जासूस नूर इनायत खान ने इनमें से किस उपनाम का प्रयोग किया था.

हिमानी के विकल्प थे...

  • वेरा एटकिन्स

  • क्रिस्टीना स्कारबेक

  • जुलिएना आएस्नर

  • जीन मैरी रेनियर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सही जवाब था- जीन मैरी रेनियर

भारतीय मूल की ब्रिटिश जासूस नूर इनायत खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी सेवा दी थी. इनायत पहली महिला वायरलेस ऑपरेटर थीं, जिन्होंने 1944 में नाजी जर्मनी के एकाग्रता शिविर में उन्हें मार दिया गया था. हाल ही में राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने सारा मेगन थॉमस की फिल्म ए कॉल टू स्पाई में इनायत खान की भूमिका निभाई है.

25 वर्ष हिमानी बुंदेला 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न 13 की पहली करोड़पति बनी हैं. उनकी उनकी इस जीत इसलिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है कि वो विजुअली देश नहीं सकती.

हिमानी की पंद्रह साल की उम्र में ही एक दुर्घटना में उनके आंखों की रोशनी चली गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि मैं शो में जाने से पहले इस बात को लेकर बहुत डरी हुई थी कि लोग मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे वहां जाने के बाद मेरा सारा डर खत्म हो गया, क्योंकि वहां मिलने वाले सभी लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT