Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में रिलीज हुआ तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर

संसद में रिलीज हुआ तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म ‘राग देश’

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
फिल्म राग देश का पोस्टर
i
फिल्म राग देश का पोस्टर
(फोटोः Twitter)

advertisement

राज्यसभा टेलीविजन की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर आज गुरुवार को देश की संसद में रिलीज किया गया. यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को संसद में रिलीज किया गया है. साल 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर रिलीज इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं. फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

यहां देखिए ‘राग देश’ का ट्रेलर

यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है. तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके लिए यह पता लगाना दिलचस्प रहा कि ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी सिर्फ भाषणों और बातचीत से ही नहीं बल्कि खून-पसीने से हासिल हुई है.

देश की संसद में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किए जाने के बारे में पूछे जाने पर धूलिया ने कहा, 'यह पूरी तरह से उचित है. आईएनए के संघर्ष के बाद हमें आजादी और अपनी संसद मिली इसलिए हमने ट्रेलर को संसद में रिलीज किए जाने का चुनाव किया.'

यह फिल्‍म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2017,04:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT