Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फन, गन और फैशन- बॉलीवुड में कंगना का टशन

फन, गन और फैशन- बॉलीवुड में कंगना का टशन

कंगना रनौत- बेबाक,बेपरवाह, बिंदास, विवादित...

सुदीप्त शर्मा
एंटरटेनमेंट
Updated:
कंगना रनौत (फोटो: Twitter/ द क्‍व‍िंट द्वारा बदलाव किया गया)
i
कंगना रनौत (फोटो: Twitter/ द क्‍व‍िंट द्वारा बदलाव किया गया)
null

advertisement

कंगना रनौत- बेबाक,बेपरवाह, बिंदास, विवादित. फिल्म जगत का ऐसा नाम, जिसे आप पसंद करें या नापसंद, लेकिन नजरअंदाज नहीं कर सकते. मात्र 12 साल में कंगना ने फिल्मों की किताब पर कभी न मिटने वाली स्याही से छाप छोड़ी है.

हाल में लगातार 2 नेशनल अवॉर्ड जीतकर, साथ में रितिक रोशन विवाद और उस पर बयान के कारण सुर्खियां बटोरने वाली कंगना की जिंदगी के खास पड़ाव हम आपको साल दर साल बताएंगे.

हिमाचल के मंडी जिले में जन्म

कंगना का जन्म हिमाचल के मंडी जिले में 23 मार्च, 1987 को हुआ. कंगना की मां स्कूल टीचर और पिता बिजनेसमेन हैं. कंगना की एक बहन और एक भाई है. DAV चंडीगढ़ से कंगना ने स्कूलिंग की है.

फोटो: कट्टी-बट्टी फिल्‍म का एक सीन

सफर की शुरुआत

फोटो: IANS

16 साल की उम्र मे कंगना दिल्ली आ गईं. यहां कंगना ने मॉडलिंग और थियेटर में काम शुरू किया. एक्टिंग में मुकाम हासिल करने कंगना ने मुंबई का रुख किया.

पहली फिल्म

2004 में अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘गैंगस्टर’ से कंगना ने बॉलीवुड में दस्तक दी. फिल्म के लिए कंगना को फिल्मफेयर फीमेल बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला.

(फोटो: योगेन शाह/द क्‍व‍िंट द्वारा बदलाव किया गया)

'फैशन' से कंगना की वापसी

शुरुआती सफलता के बाद कंगना ने ‘वो लम्हे’, ‘शाका लका बूम बूम’ , ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी फिल्में कीं. इसके अलावा कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों मे भी कंगना ने हाथ आजमाए. इनमें से ज्यादातर औसत रही. 2008 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए कंगना को बतौर एक्ट्रेस काफी सराहना मिली और यह कंगना के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ इसके लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस केटेगरी मे फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड मिला.

फोटो: IANS

राज- द मिस्ट्री कन्टिन्यू 2009 में सफल रही

फोटो: IANS

' वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' से 2010 में नई ऊंचाइयों को छुआ

फोटो: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'तनु वेड्स मनु' : एक अनोखी शादी

2011 में कंगना ने अपने दम पर फिल्म हिट कराई और बॉलीवुड के इस मिथक को तोड़ा कि हिरोइनें अपने अपने दम पर फिल्म हिट नहीं करा सकतीं.

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के एक सीन में कंगना रनोट

'क्वीन' से बनी कंगना बॉलीवुड की रानी

2014 में आई यह फिल्म कंगना के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद कंगना बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा बन गईं. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी मे फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड मिला. IMDB रैंकिंग मे यह अब तक की सबसे सफल भारतीय फिल्म है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार किया.

‘क्वीन’ के एक सीन में कंगना

तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स

2015 मे ‘तनु वेड्स मनु’ के सीक्वल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. यह कंगना की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई. कंगना को लगातार दूसरे साल बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी मे नेशनल अवॉर्ड मिला.

63वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में दिग्‍गज सितारे (फोटो: PTI)

रंगीन मिजाज कंगना

कंगना की जिंदगी फिल्मों की तरह ही रंगीन रही है. इसमें प्यार, तकरार, ड्रामा, स्टारडम, ब्रेकअप्स सब कुछ है. समय-समय पर उनका नाम अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली, निकोलस लेफ्रटी, रितिक रोशन से जोड़ा जाता रहा है.

फोटो: द क्‍व‍िंट

कंगना और कांड

कंगना का विवादों से भी पुराना नाता रहा है, चाहे वह आदित्य पंचोली कांड हो या हालिया रितिक रोशन विवाद, अधय्यन सुमन से तकरार हो या प्रियंका चोपड़ा से तनातनी, कंगना ने कभी विवादों से परहेज नही किया.

‘कृष 3’ के एक सीन में रितिक रोशन के साथ कंगना

बहरहाल, क्विंंट हिंदी की ओर से कंगना को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2016,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT