Home Entertainment टॉयलेट- एक प्रेम कथा: सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं
टॉयलेट- एक प्रेम कथा: सामाजिक मुद्दा उठाया लेकिन उपदेश बहुत हैं
देशभर में रिलीज की गई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का रिव्यू
द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
i
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए निर्देशक नारायण सिंह ने समाज की एक बहुत बड़ी समस्या को उजागर किया है.
फिल्म बताती है घर में महिलाओं के लिए टॉयलेट होना कितना जरूरी है. हालांकि, इस फिल्म के मिले-जुले रिव्यू सामने आ रहे हैं.
खलीज टाइम्स और गल्फ न्यूज के रिव्यू के मुताबिक ये फिल्म 175 मिनट लंबी है जिसे दूसरे हाफ में कुछ छोटा किया जा सकता था.
फिल्म का पहला हिस्सा काफी नपा-तुला है लेकिन इंटरवेल के बाद ऐसा नहीं है. दूसरे हिस्से में फिल्म में उपदेश ज्यादा हैं. इसमें आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए क्योंकि खुले में शौच डिबेट का बड़ा विषय है. फिल्म में कई चीजों के बारे में आप पहले से ही अनुमान लगा लेंगे लेकिन इसके बावजूद आप फिल्म के साथ बंधे रहेंगे. नीरज पांडे ने अपनी पिछली फिल्म (धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी )की तरह ही इस बार भी निराश नहीं किया है.
खलीज टाइम्स के एक्सपर्ट
गल्फ न्यूज के रिव्यू के हिसाब से भी अक्षय कुमार की ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.
फिल्म की शुरुआत एक लव स्टोरी से होती है, इसलिए ये दोनों की कैमिस्ट्री पर है और वो निराश नहीं करते. हालांकि, ये देखना थोड़ा अजीब लग सकता है कि 49 साल के अक्षय कुमार ने 36 साल के एक बैचेलर की भूमिका निभाई है जो 20 साल के आसपास की उम्र की लड़की के प्यार में डूबा है. हालांकि, फिर भी अक्षय ने अच्छे स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से किरदार को दमदार रखा है
गल्फ न्यूज के एक्सपर्ट
(सोर्स: खलीज टाइम्स और गल्फ न्यूज)
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)