Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टॉम क्रूज की BMW समेत जरूरी सामान चोरी, हजारों पाउंड का नुकसान: रिपोर्ट

टॉम क्रूज की BMW समेत जरूरी सामान चोरी, हजारों पाउंड का नुकसान: रिपोर्ट

Mission Impossible 7 की शूटिंग के दौरान Hotel के बाहर खड़ी थी BMW

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज की बीएमडब्ल्यू चोरी</p></div>
i

शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज की बीएमडब्ल्यू चोरी

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

हॉलीवुड के माने-जाने अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) की बीएमडब्ल्यू कार शूटिंग के दौरान चोरी हो गई. कार बर्मिंघम होटल के बाहर खड़ी थी, जिसमें उनके लगभग हजारों पाउंड के जरूरी सामान भी रखे हुए थे. कार की कीमत लगभग एक लाख यूरो थी.

BMW X7 बर्मिंघम ग्रैंड होटल के बाहर से तब चोरी हुई, जब अभिनेता क्रूज शूटिंग कर रहे थे. चोरी का पता तब चला जब अभिनेता के बॉडीगार्ड ने देखा कि कार बुधवार को पार्किंग की जगह से गायब थी.

सिग्नल को क्लोन करके हुई चोरी

59 वर्षीय अभिनेता कार की चोरी के बाद काफी परेशान होते दिखे थे.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार चोर कार को बिना चाबी के इग्निशन से सिग्नल को क्लोन करने के लिए स्कैनर का उपयोग करके ले गए. चोरी के वक्त कार होटल के बाहर खड़ी थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि पुलिस ने कार को बरामद कर लिया क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस से लैस थी.

हालांकि, बीएमडब्ल्यू के अंदर टॉम का सामान चोरी हो गया था और अभी तक नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टॉम Mission Impossible 7 की शूटिंग के लिए बर्मिंघम गए थे. उन्हें शहर के एक शॉपिंग सेंटर में Hayley Atwell के साथ दृश्यों की शूटिंग करते हुए देखा गया था. फिल्म 2022 में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT