Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीवी सीरियल्स की वो खलनायिकाएं, जिनसे लोग करते हैं प्यार!

टीवी सीरियल्स की वो खलनायिकाएं, जिनसे लोग करते हैं प्यार!

टीवी सीरियल्स में खलनायिका का किरदार निभाने वाली इन अभिनेत्रियों के बिना सीरियल की कहानी पूरी ही नहीं सकती है. 

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:


(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

बॉलीवुड की फिल्मों में जितना अहम रोल हीरो-हीरोइन का होता है, उतना ही अहम रोल विलेन का होता है. बिना विलेन के फिल्में अधूरी होती हैं. हिंदी फिल्मों में तो मेल ऐक्टर विलेन होते हैं, लेकिन हमारे टीवी सीरियल्स में विलेन का किरदार निभाती हैं खूबसूरत हसीनाएं. टीवी सीरियल्स में खलनायिका का किरदार निभाने वाली इन एक्ट्रेस के बिना सीरियल की कहानी पूरी ही अधूरी है.

टीवी सीरियल्स को हिट बनाने में खलनायिकाओं का अहम रोल होता है. सीरियल्स की ये खलनायिकाएं बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत भी होती हैं. कई सीरियल्स की लीड हिरोइन भी इनके आगे फीकी लगती हैं. यहां तक कि आम महिलाएं इनके स्टाइल को कॉपी करती हैं.

आपको ज्यादातर सीरियल्स में ये खूबसूरत हसीनाएं नजर आती होंगी, जो साजिशें रचती हैं, चालें चलती हैं. कई बार तो इनके नेगेटिव किरदार की वजह से लोग इनको हेट मैसेज तक भेजने लगते हैं. इन खलनायिकाओं की वजह से ही टीवी सीरियल्स की टीआरपी बढ़ती है. हर निर्देशक अपने सीरियल में एक ऐसा किरदार जरूर रखता है. हम आपको बताते हैं टीवी की उन 10 एक्ट्रेस के बारे में जिनके बिना टीवी सीरियल रह जाता अधूरा.

जेनिफर विंगेट (बेहद)

सीरियल बेहद में निगेटिव किरदार में हैं जेनिफर. (फोटो: ट्विटर)

आमतौर पर हमारे देश में टीवी सीरियल की बहुएं सीधी-सादी होती रही हैं. वो अपनी सास के साजिशों से खुद को बचाती हैं और परिवार के हर सदस्य की समस्याओं का चुटकियों में समाधान निकाल देती हैं. सीरियल बेहद की बहू यानी जेनिफर विंगेट ने ये ट्रेंड खत्म कर दिया है. जेनिफर ने इस सीरियल में ऐसा किरदार निभाया है जो अपनी सास के खिलाफ साजिश रचती है. यहां तक कि वो अपनी सगी मां का मर्डर भी प्लान करती है. निगेटिव किरदार में भी जेनिफर का ग्लैमरस अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और माया अब घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं.

लीना जुमानी (कुमकुम भाग्य)

लीना के बिना कुमकुम भाग्य की कहानी है अधूरी. (सीरियल स्टिल)

प्यार और नफरत के ताने बाने में बुना जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य लीना जुमानी यानी तनु के बिना अधूरा है. अभि और प्रज्ञा की इस प्रेम कहानी में नफरत के बीज बोने का काम करती हैं तनु. उनकी साजिशों की वजह से अभी और प्रज्ञा के प्यार को मुकाम नहीं मिल पाया. पिछले तीन सालों से अगर कुमकुम भाग्य टीआरपी की रेस में आगे है तो इसके पीछे तनु का भी अहम रोल है.

अदा खान (नागिन-2)

इस नागिन से दर्शकों को है प्यार (फोटो: ट्विटर) 

इच्छाधारी नागिन के इंतकाम की कहानी नागिन-2 टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक था. नागिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहला सीजन इतना हिट हुआ कि सीरियल के मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए. नागिन 2 में मौनी रॉय के साथ अदा खान मुख्य किरदार में नजर आईं. अदा खान इस शो में नागिन शेषा बनी, इस ग्लैमरस नागिन से दर्शकों को बेहद प्यार है. सीरियल की लीड हीरोइन मौनी के खिलाफ साजिशें रचतीं अदा की हर ‘अदा’ पर दर्शक फिदा हो गए.

अनिता हंसनंदानी (ये है मोहब्बतें)

अनिता का ग्लैमरस अंदाज लोगों को पसंद (सीरियल स्टिल)

स्टार प्लस के सीरियल ये हैं मोहब्बतें में रमन और इशिता की जिंदगी में जहर घोलने वाली अनिता हंसनंदानी पर्दे पर भले ही निगेटिव किरदार निभा रही हों, लेकिन असल जिंदगी में लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं. अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज की वजह से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं.दर्शकों को अनिता का ये अंदाज ही पसंद आता है और इस सीरियल को हिट बनाता है. 2013 में शुरू हुआ ये सीरियल अब तक चल रहा है और इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

काम्या पंजाबी (शक्ति-एक एहसास की)

(सीरियल शक्ति-एक एहसास की में काम्या पंजाबी)

काम्या पंजाबी अपने निगेटिव किरदार के लिए मशहूर हैं. काम्या ने कई सीरियल्स में निगेटिव किरदार निभाए हैं. कलर्स के शो शक्ति- एक एहसास की में निगेटिव किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बहू से नफरत करती है और उसे घर से बाहर निकालने की साजिश रचती है. जी टीवी के सीरियल बनू में तेरी दुल्हन में सिंदूरा प्रताप सिंह का किरदार आज भी लोगों को याद है, इस शो में बेस्ट निगेटिव किरदार के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रश्मि देसाई (उतरन)

रश्मि देसाई (फोटो: ट्विटर)

रश्मि देसाई की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं. अपने दमदार अदाकारी के बल पर वो सीरियल की लीड हिरोइन पर भी भारी पड़ती हैं. सीरियल उतरन में तपस्या के किरदार में उन्होंने जान डाल दी थी. इस सीरियल में रश्मि अपनी सहेली के खिलाफ साजिशें रचती है और उसके प्यार को छीनने की कोशिश करती है. उतरन के बाद रश्मि सीरियल अधूरी कहानी हमारी में एक डायन के किरदार में नजर आईं. दर्शकों इस ग्लैमरस डायन से भी प्यार हो गया.

सुधा चंद्रन (नागिन-2)

निगेटिव रोल में जान डाल देती हैं सुधा. (फोटो: ट्विटर)

सुधा चंद्रन पिछले कई सालों से टीवी सीरियल में खलनायिका का किरदार निभा रही हैं. उनकी आंखों से नफरत की चिंगारियां बरसती हैं. सीरियल कहीं किसी रोज में सुधा चंद्रन ने रमोला सिकंद का किरदार निभाया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. रमोला का मेकअप उनकी खूबसूरत साड़ियां और चेहरे पर लगी बड़ी सी बिंदी, उस दौर में कई औरतें उसे कॉपी करती थीं.

आम्रपाली गुप्ता (इश्कबाज)

आम्रपाली गुप्ता (सीरियल स्टिल)

आम्रपाली गुप्ता छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं. स्टार प्लस के शो इश्कबाज में वो कामिनी के किरदार में हैं, जो अपना बदला लेने के लिए ओबेराय परिवार में अपने बेटे की शादी करती हैं. उस परिवार को बर्बाद करने के लिए साजिशें रचती है. इससे पहले आम्रपाली सीरियल कबूल है में भी निगेटिव किरदार निभा चुकी हैं, जो काफी लोकप्रिय हुआ था.

लवीना टंडन (जोधा अकबर)

जोधा अकबर में लवीना टंडन. (फोटो: जीटीवी)

लवीना टंडन को लोग रुकैया बेगम के नाम से ज्यादा जानते हैं. वैसे तो लवीना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनको जोधा अकबर के लिए याद किया जाता है. इस सीरियल में उन्होंने अकबर की पत्नी रुकैया बेगम का किरदार निभाया था. रुकैया अकबर को पाने के लिए जोधा के खिलाफ कई चालें चलती हैं. इस शो से जितनी लोकप्रियता लीड एक्ट्रेस परिधि को मिली थी, उससे कहीं ज्यादा लवीना को लोगों ने प्यार दिया.

उर्वशी ढोलकिया (कसौटी जिंदगी की)

कमोलिका का किरदार लोग आज भी करते हैं याद. (सीरियल स्टिल)

अगर हम टीवी की मशहूर खलनायिकाओं की बात करते हैं, तो सबसे पहले कमोलिका का वो किरदार याद आता है जो उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. उर्वशी ने कसौटी जिंदगी की में निगेटिव किरदार निभाया था. ये किरदार इतना लोकप्रिय हुआ था कि जब वो पर्दे पर आती थीं तो लोगों की नजरें उनपर ठहर जाती थी. सीरियल की लीड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर भी ग्लैमरस कमोलिका का स्टाइल भारी पड़ता था. उनका मेकअप उनकी साड़ियां महिलाओं को खूब लुभाती थीं. खलनायिका का किरदार निभाने के बावजूद उर्वशी को इतना प्यार मिला कि उन्होंने बिग बॉस 6 का खिताब जीत लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2017,07:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT