advertisement
एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. AIB के भविष्य से लेकर करिश्मा के डिजिटल डेब्यू तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
एक्टर विवेक ओबरॉय को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी है. एएनआई के मुताबिक, विवेक ओबरॉय को धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
विवेक को किसने, किसलिए धमकी दी, इसका खुलासा अभी नहीं है.
खबरें हैं कि एक्टर वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से दिसंबर में शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि शादी गोवा में होगी.
पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक,
काफी समय तक नताशा दलाल के साथ अपना रिलेशनशिप छिपा कर रखने वाले वरुण ने पिछले साल ही इसे पब्लिक किया था. इसके बाद वरुण ने नताशा के साथ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी.
स्क्रीन पर वापसी के लिए करिश्मा कपूर ने आल्ट बालाजी के 'मेंटलहूड' को चुना है. सात साल बाद एक्टिंग में वापसी करने जा रहीं करिश्मा की आखिरी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ थी. ‘मेंटलहुड’ से करिश्मा वेब सीरीज में भी डेब्यू करने जा रही हैं.
शो पर करिश्मा ने कहा, ‘ ये पूरा शो मदरहुड पर आधारित है. एक मां होने के तमाम उतार-चढ़ाव और भावनाओं को इसमें दिखाया जाएगा.’ 'मेंटलहूड' को करिश्मा कोहली डायरेक्ट कर रही हैं.
कॉमेडी ग्रुप AIB ने नया बयान जारी किया है. अपने बयान में AIB ने बताया कि उनका यूट्यूब चैनल फिल्हाल के लिए बंद हो गया है. वहीं, तन्मय भट्ट अब AIB के सीईओ के पद से हट गए हैं. कंपनी के को-फाउंडर गुरसिमरन खंभा भी अब AIB से अलग हो गए हैं और कंपनी के साथ इंडिपेंडेंट काम करेंगे.
सोशल मीडिया पर जारी बयान में AIB ने बताया कि अब कंपनी को रोहन जोशी और आशीष शाक्या संभालेंगे.
सलमान खान की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का नया गाना आज रिलीज किया गया. गाने से पहले सलमान का एक डायलॉग है ‘दुनिया में कहीं पर भी चले जाओ, लेकिन अपने देश और मिट्टी जैसी खूशबू कहीं नहीं मिलती.’ गाने के बोल हैं- चार पैसे कमावन ली मैं आया घर से दूर, लेकिन घर ना मुझसे दूर.
गाने में सलमान नेवी अफसर के यूनीफॉर्म में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इससे पहले सलमान और कटरीना का एक और रोमांटिक गाना इश्क-ए-दी चाशनी रिलीज हुआ था
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)