advertisement
एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ पर शुरू हुए विवाद से लेकर आलिया-रणबीर की मोहब्बत तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
आलिया भट्ट इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनके परिवार के साथ समय बिता रही हैं. 'ब्रह्मास्त्र' में साथ में काम करने के बाद से ही दोनों सुर्खियों में हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर और अपने रिलेशनशिप पर बात की. आलिया ने बताया कि वो जब रणबीर से पहली बार मिलीं, तभी उनसे प्यार कर बैठी थीं. एक्टर ने कहा, 'ये एक रिलेशनशिप नहीं है. ये फ्रेंडशिप है. मैं ये पूरी सच्चाई के साथ कह रही हूं. ये बेहद खूबसूरत हैं.'
अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा, 'वो काफी सिंपल हैं. वो इतने अच्छे हैं कि मैं सोचती हूं कि मैं उनके जितनी अच्छी क्यों नहीं हूं. एक एक्टर के तौर पर, एक व्यक्ति के तौर पर, हर तरह से, वो मुझसे बहुत बेहतर हैं.'
ऋतिक रौशन की बहन सुनैना अपने परिवार के साथ मतभेद के कारण पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. अब उनके बॉयफ्रेंड रुहेल अमीन ने सामने आकर सुनैना का सपोर्ट किया है. अमीन ने ये भी बताया कि सुनैना का परिवार उन्हें इसलिए स्वीकार नहीं कर रहा है क्योंकि वो मुस्लिम हैं.
गुरुवार, 20 जून को सुनैना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता राकेश रौशन ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके बॉयफ्रेंड को आतंकवादी कहा क्योंकि वो मुस्लिम हैं. सुनैना ने कहा था कि उनके रिश्ते को न उनके पिता ने स्वीकारा और न उनके भाई ऋतिक ने.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. करणी सेना के फिल्म का विरोध करने के बाद अब इंटरनेशन ब्राह्मिण महासंघ भी फिल्म के विरोध में उतर आई है. कई धार्मिक संगठनों ने सोमवार, 24 जून को फिल्म का विरोध किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों को गलत दिखाया गया है.
'आर्टिकल 15' भारतीय संविधान पर बात करती फिल्म है, जो जाति, धर्म, लिंग और जन्म के स्थान के आधार पर भेद को प्रतिबंधित करता है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. आयुष्मान के अलावा फिल्म में सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और मोहम्मद जीशान अयूब भी मुख्य किरदार में हैं.
इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट 'एवेंजर्स: एंडगेम' एक बार फिर रिलीज होने जा रही है. इस बार फिल्म पोस्ट क्रेडिट सीन के साथ रिलीज होगी.
26 अप्रैल को रिलीज हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने दुनियाभर में 2.749 बिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया था. उम्मीद जताई जा रही है कि दोबारा रिलीज होने के बाद 'एवेंजर्स: एंडगेम' अब दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.
'अवतार' को पीछे छोड़ने के लिए 'एवेंजर्स: एंडगेम' को 38 मिलियन डॉलर्स यानी कि 2 अरब 63 करोड़ रुपये चाहिए. कहा जा रहा है कि दोबारा रिलीज होने के बाद शायद ये करिश्मा हो जाएगा!
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. फिल्म ने 3 दिनों में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच था, इस लिहाज से फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है.
‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने पिछले साल आई शाहिद, रणवीर और दीपिका की ‘पद्मावत’ के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)