advertisement
एंटरटेनमेंट से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. ‘गुड न्यूज’ के नए गाने से लेकर ‘नार्कोस’ में वैगनर मौरा की वापसी तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:
'कूली नंबर 1' के सेट पर वरुण धवन एक एक्शन सीन करते वक्त बाल-बाल बच गए. वरुण एक एक्शन सीन कर रहे थे, जिसमें उन्हें पहाड़ से लटकी हुई कार के अंदर रहना था. इस सीन में वरुण के क्लोज-अप सीन चाहिए थे.
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीन खत्म होने के बाद वरुण गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए, क्योंकि कार का दरवाजा जाम हो गया था. स्टंट डायरेक्टर्स कई मिनट तक वरुण को बाहर निकालने की जद्दोजहद करते रहे. रिपोर्ट ने सेट पर मौजूद एक शख्स के हवाले से लिखा है, 'इस पूरे समय, वरुण घबराए नहीं और एक स्टंट कॉर्डिनेटर की मदद से सही-सलामत बाहर निकल आए.'
‘कुली नंबर 1’ 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कॉमेडी फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘कुली नंबर 1’ अगले साल 1 मई 2020 को रिलीज होने वाली है.
हिट सीरीज 'नार्कोस' में कोलंबियाई ड्रग लार्ड ‘पाब्लो एस्कोबार’ का रोल निभाने वाले वैगनर मौरा फिर इस सीरीज से जुड़ने जा रहे हैं. इस बार वैगनर फ्रेंचाइजी में बतौर डायरेक्टर वापसी करने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स के 'नार्कोस मेक्सिको' जो कि 'नार्कोस' का ही एक भाग है, का दूसरा सीजन बनेगा और इस बार मौरा कैमरे के पीछे होंगे.
गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में मौरा ने कहा,
2015 में आए 'नार्कोस' में वैगनर मौरा को खूब पसंद किया गया था.
धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म 'गुड न्यूज' का पहला गाना 'चंडीगढ़ में' रिलीज हो गया है. इस हिप पार्टी सॉन्ग में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी, बादशाह की ट्यून पर नाच रहे हैं.
रीमिक्स के इस दौरे में ये गाना एकदम ओरिजनल है. गाने की शुरुआत करण जौहर से होती है, जो कहते हैं- ओह माय गॉड, ये ओरिजनल है.
'चंडीगढ़ में' को हार्डी संधू, लीजा मिश्रा और असीस कौर ने गाया है, वहीं बादशाह ने रैप किया है. तनिष्क बागची ने गाने के बोल लिखे हैं.
फिल्म दो कपल की कहानी दिखाएगी, जो IVF के जरिये बच्चा प्लान कर रहे होते हैं. दोनों कपल का सरनेम बत्रा है, अस्पताल में गलती से दोनों के स्पर्म एक्स्चेंज हो जाते हैं, जिसके बाद शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट.
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' के खिलाफ कोटा में विरोध जारी है. यहां के पार्षद गोपाल मंडा ने फिल्म से शहर का नाम हटाए जाने की अपील करते हुए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर गोपी पुथरण और सूचना व प्रसारण मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजा है. वकील अश्विन गर्ग के मुताबिक, नोटिस में, फिल्म में कोटा का नाम बदलने की मांग इस दावे के साथ की गई है कि इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है और ये भी चेतावनी दी गई है कि जब तक शहर का नाम हटाया नहीं जाता, फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी और मामले को उच्च न्यायालय में ले जाया जाएगा.
रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं.
फर्स्ट एनिवर्सिरी से कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस को एक बेहद ही खास तोहफा दिया है. प्रियंका ने एनिवर्सिरी के तोहफे के रूप में निक को एक पपी गिफ्ट किया है.
निक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो इस पपी से पहली बार मिल रहे होते हैं और साथ ही निक ने अपने परिवार के नए सदस्य जिनो द जर्मन का परिचय भी अपने फैंस से कराया है.
प्रियंका और निक ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी. जोधपुर के शाही उमेद भवन पैलेस में तीन दिनों तक ये भव्य कार्यक्रम चला था, जहां प्रियंका और निक ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)