Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिद्धार्थ शुक्ला का निधन-डिजाइनर बनते-बनते कैसे बन गए घर-घर के 'शिवराज शेखर'

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन-डिजाइनर बनते-बनते कैसे बन गए घर-घर के 'शिवराज शेखर'

मशहूर टीवी कलाकार Sidharth Shukla का निधन, जानिए कैसा रहा था उनका करियर

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sidharth Shukla का निधन</p></div>
i

Sidharth Shukla का निधन

(Photo:Twitter/shiddharth_shukla)

advertisement

टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने एक्टर और बिगबॉस-13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनकी मौत की पुष्टि की है. 40 साल के सिद्धार्थ की असमय मृत्यु से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है.

मॉडलिंग से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर

मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद, अपनी मां के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लेना शुरू किया था.

सिद्धार्थ ने 2008 में हिंदी टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे ना से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद आहट, लव यू जिंदगी और सीआईडी ​​जैसे शो में दिखाई दिए. हालांकि, सिद्धार्थ ने लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू के साथ अपनी बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. इसमें इनके किरदार का नाम शिवराज शेखर था. ये सीरियल इतना मशहूर हुआ कि शिवराज को घर-घर जाना जाने लगा.

इसके बाद सिद्धार्थ ने रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा सीजन 6, इंडियाज गॉट टैलेंट, खतरों के खिलाड़ी 7, बिग बॉस 13, और साथ ही बिग बॉस 14 में कई भूमिकाएं निभाईं.

TV Shows के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को आलिया भट्ट और वरुण धवन-स्टारर हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी देखा गया था. सिद्धार्थ ने अपने करीबी दोस्त और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ कई Music Videos में भी अभिनय किया, जिसमें भुला दूंगा और शोना शोना जैसे ट्रैक शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Siddharth Shukla को आखिरी बार BiggBoss OTT और डांस दीवाने 3 में एक विशेष अतिथि के रूप में देखा गया था. उन्होंने इस साल वेब सिरीज Broken But Beautiful 3 में मुख्य किरदार के रूप में भी काम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT