advertisement
टीआरपी रेटिंग लिस्ट गुरुवार (20 फरवरी 2020) को रिलीज हो चुकी है. छठवें हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट ( BARC India Ratings2020: Week 6) में कई शोज का पहले की तरह की दबदबा बना हुआ है. जहां कुछ टीवी सीरियल्स की टॉप-5 में एंट्री हुई है, तो वहीं कुछ शोज इस टॉप लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वीक-6 की बार्क इंडिया टीआरपी रेटिंग लिस्ट पर डालिए एक नजर-
पहले की तरह इस बार भी टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' टीआरपी रेटिंग लिस्ट में फिर से नंबर-1 है. चौथे वीक की तरह ही 'कुंडली भाग्य' ने बार्क टीआरपी रेटिंग के पांचवें हफ्ते भी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है. वहीं दूसरे नंबर पर एकता कपूर का सीरियल 'नागिन-4' है. वहीं तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है. चौथे नंबर पर जी टीवी की शो 'कुमकुम भाग्य' है. वहीं कलर्स के सीरियल 'छोटी सरदारनी' ने शानदार वापसी करते हुए पांचवें नंबर पर जगह बनाई है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि छठवें वीक में किन एंटरटेनमेंट चैनलों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. तो, आप नीचे दी गई लिस्ट में चेक करते हैं अपना पसंदीदा चैनल किस नंबर पर है.
बार्क रेटिंग में टॉप पर आए टीवी शोज की कहानी की बात करें तो,‘कुंडली भाग्य’ शो की कहानी करण और प्रीता नाम के दो किरदारों और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं ‘कुमकुम भाग्य’ शो की कहानी अभि और प्रज्ञा और उनके परिवार पर बुनी गई है. वहीं 'नागिन-4' में इंसानों और नाग-नागिन के बीच रिश्ता दिखाया गया है. इस शो में निया शर्मा, जैसमीन भसीन और अनीता हसनंदानी लीड किरदारों में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)