advertisement
बार्क (BARC) की आठवें वीक (BARC Rating Week 8) की टीआरपी रेटिंग आ गई है. टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग में इस सप्ताह बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जहां टीआरपी रेटिंग लिस्ट में कुछ नए टीवी सीरियल्स की एंट्री हुई है, तो वहीं कुछ पॉपुलर शो टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
बार्क रेटिंग के आठवें वीक की लिस्ट में पहले नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ है. दूसरे नंबर पर कलर्स चैनल का शो ‘फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी’, तीसरे नंबर पर ‘इंडियन आइडल’, चौथे नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और पांचवे नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ है.
बार्क के सातवें वीक की रेटिंग में पहले नंबर पर कलर्स का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’, दूसरे नंबर पर जी टीवी का ‘कुंडली भाग्य’ था. ‘कुंडली भाग्य’ को 7.5 मिलियन इंप्रेशन्स मिले थे. तीसरे नंबर पर जी टीवी का ही शो ‘कुमकुम भाग्य’ 7.2 मिलियन इंप्रेशन्स के साथ था. चौथे नंबर पर सोनी सब का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 7 मिलियन इंप्रेशन्स के साथ था.‘नागिन-भाग्य का जहरीला खेल’ पांचवें नंबर पर था.
जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी प्रज्ञा और अभि नाम के दो किरदारों और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘कुंडली भाग्य’ शो की कहानी में करण और प्रीता नाम के दो किरदारों को लीड रोल में दिखाया गया है. इन्हीं दो किरदारों के परिवार के आसपास शो की कहानी घूमती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)