advertisement
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, 'छोटी सरदारनी', ‘कुंडली भाग्य’, और ‘कुमकुम भाग्य’ समेत कई टीवी सीरियल दर्शकों के बीच पॉपुलर है. शो में हर वीक आने वाले ट्वीस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को शो से बांधे रखते हैं. वहीं हर वीक टीवी शोज की Broadcast Audience Measurement System (BARC) रेटिंग जारी करता है. जिसके जरिए इस बात की जानकारी होती है कि आखिर कौन-सा शो टॉप पर रहा और किस शो को टॉप सीरियल्स में जगह नहीं मिली.
BARC ने साल 2020 के टीवी शोज की पहले वीक की रेटिंग जारी कर दी है. जानिए इस वीक कौन-सा टीवी शो टॉप पर रहा और किन सीरियल को मिली पांचवे स्थान पर जगह-
साल 2020 के पहले वीक की BARC रेटिंग में कलर्स चैनल के पॉपुलर शो ‘नागिन-4’ ने जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ को पछाड़ा है. ‘नागिन-4’ 8410 इंप्रेशन्स के साथ पहले नंबर पर है. वहीं प्रीता और करण का शो ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर 8353 इंप्रेशन्स के साथ है. वहीं कपिल शर्मा के शो ने एक बार फिर से शानदार वापसी की है. कपिल शर्मा के शो ने लंबी छलांग मारते हुए 9 वीं रैंक से तीसरी रैंक हासिल की है. चौथे नंबर पर सिंगर नेहा कक्कड़ का शो ‘इंडियन आइडल-11’ 6949 इंप्रेशन्स के साथ है. पांचवें नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ 6794 इंप्रेशन्स के साथ काबिज है.
अब छठवें नंबर की बात करें तो इस रैंक पर शो ‘ये जादू है जिन्न का’ 6707 इंप्रेशन्स के साथ है. वहीं सलमान खान का चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस-13’ ने बीते सप्ताह की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है. ‘बिग बॉस-13’ 6640 इंप्रेशन्स के साथ सातवें नंबर पर है. कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आठवें नंबर पर है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 6611 इंप्रेशन्स मिले हैं. कलर्स चैनल का शो ‘छोटी सरदारनी’ 6597 इंप्रेशन्स के साथ नौवें नंबर पर विराजमान है. वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैन्स को फिर से झटका लगा है. स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 6570 इंप्रेशन्स के साथ 10 वें नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)