advertisement
बिग बॉस-12 के घर में चौथे हफ्ते सभी कंटेस्टेंट और दर्शकों के लिए बड़ा ट्विस्ट आया है. इस बार 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड से पहले ही मिड वीक में नॉमिनेटिड सदस्य श्रीसंत को घर से बेघर कर दिया गया है. इस फैसले के बाद दीपिका, सृष्टि, उर्वशी समेत कई सदस्य दुखी हो गए.
इस हफ्ते करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे नॉमिनेटेड हुए थे. मिड वीक इविक्शन में श्रीसंत को सबसे कम वोट मिले. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. बिग बॉस ने श्रीसंत को शो से बाहर नहीं किया है, बल्कि उन्हें अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम में भेजा है. वहीं करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे अभी सेफ नहीं हैं. इस हफ्ते ये दोनों अभी भी नॉमिनेटिड हैं और इनको वोट करने के लिए वोटिंग लाइन खोल दी गई है.
बिग बॉस ने पहले घर में सभी सदस्यों के सामने 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड से पहले मिड वीक एलिमिनेशन की जानकारी दी. ये सुनकर सभी सदस्य चिंता में डूब गए. फिर बिग बॉस ने नॉमिनेटेड सदस्यों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया, जहां तीन ताबूत रखे हुए थे. तीनों नॉमिनेटेड सदस्यों को उन ताबूतों में खड़ा कर दिया.
फिर बिग बॉस ने सभी घरवालों से एक-एक करके पूछा कि इन नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसे घर से बेघर हो जाना चाहिए. इस दौरान ज्यादातर सदस्यों ने नेहा पेंडसे का नाम लिया. खास बात ये है कि करणवीर का नाम किसी सदस्य ने नहीं लिया. लेकिन बाद में बिग बॉस ने कहा कि यहां दर्शकों का फैसला ही मान्य होता है. और दर्शकों के मुताबिक, श्रीसंत को सबसे कम वोट मिले हैं.
शायद बिग बॉस श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजकर उनको गेम सही तरीके से खेलने का तरीका सिखाना चाहते हैं, क्योंकि अभी तक किसी भी टास्क में श्रीसंत अपने पूरे जोश के साथ नहीं खेले हैं. ज्यादातर टास्क में उन्होंने गिवअप कर दिया है. वहीं बात-बात पर इमोशनल भी हो जाते हैं.
दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही हर हफ्ते कुछ न कुछ नया ट्विस्ट आ रहा है. पहले हफ्ते बिग बॉस के घर से किसी सदस्य को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया. तो दूसरे हफ्ते लगातार दो एलिमिनेशन हो गए और एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई. तीसरे हफ्ते भी किसी कंटेस्टेंट को बेघर नहीं किया गया. लेकिन चौथे हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड से पहले मिड वीक इविक्शन में श्रीसंत को बेघर कर दिया गया. लेकिन इन्हें भी अपने घर नहीं भेजा गया, बल्कि सीक्रेट रूप में भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)