advertisement
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस के घर में हैं. अपने क्रिकेट करियर में वे काफी कंट्रोवर्सियल प्लेयर रहे हैं. बिग बॉस के घर में पहले दिन श्रीसंत शांत रहे, लेकिन दूसरे दिन उनके एक फैसले से घर के सभी सदस्य उनके खिलाफ हो गए.
श्रीसंत के एक प्रैंक ने सभी घरवालों को निराश कर दिया. खान बहनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो श्रीसंत ने पलटकर दे दिया. फिर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. श्रीसंत का गुस्सा हद से पार हो गया. श्रीसंत ने अपना माइक उतार दिया और बिग बॉस के घर से बाहर जाने का फैसला कर लिया.
बिग बॉस के घर में दूसरे दिन श्रीसंत ने एक टास्क को करने से मना कर दिया. टास्क पूरा न करने की वजह से बिग बॉस ने इस सीजन का ये पहला टास्क रद्द कर दिया. टास्क रद्द होने की वजह से घरवालों का लग्जरी बजट भी रद्द कर दिया गया. मतलब घरवालों की दो दिनों की मेहनत बेकार हो गई.
इसके बाद सोमी खान श्रीसंत को समझाने की कोशिश करती हैं, तो वह उन पर ही भड़क उठते हैं. इस तरह बात धीरे-धीरे बढ़ जाती है और दोनों जमकर एक-दूसरे को बुरा-भला बोलते हैं.
बिग बॉस ने पहले दिन घरवालों को पहला टास्क दिया था, जिसका नाम था 'बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस'. इसका असर कैप्टेंसी पर भी पड़ना था. ये टास्क सिंगल और जोड़दारी कंटेस्टेंट के बीच थी. हर बार एक गॉन्ग बजने पर कोई एक सिंगल कंटेस्टेंट ऐसी जोड़ी को चैलेंज करता था, जिसे वह खुद से कमजोर समझता हो. फिर सभी घरवाले इनसे तीखे-तीखे सवाल करते थे. सिंगल कंटेस्टेंट और जोड़ीदार को इनसे खुद का बचाव करना था.
दूसरे दिन श्रीसंत ने सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी को चुनौती दी. लेकिन जब बारी इस जोड़ी को कमजोर साबित करने की आई, तो श्रीसंत पीछे हट गए. उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा में उन्होंने कोई कमी ही नहीं देखी. इसलिए इनके बारे में कुछ नहीं कह सकते.
बिग बॉस ने उन्हें पांच मिनट का समय भी दिया, लेकिन श्रीसंत अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद बिग बॉस ने इसे बेईमानी करार देते हुए पूरे टास्क को ही रद्द कर दिया.
इससे पहले करणवीर बोहरा ने रोशनी और कृति को चैलेंज किया था. दीपिका कक्कड़ ने खान बहनों को चुनौती दी थी. दूसरे दिन सीजन 11 की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और करण सिंह ग्रोवर इस टास्क का संचालन कर रहे थे. इससे एक दिन पहले हिना खान और मनवीर गुर्जर ने इस टास्क का संचालन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)