Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 TRP में पीछे रहे ‘करोड़पति’ अमिताभ बच्चन, सलमान बन गए ‘Big Boss’ 

TRP में पीछे रहे ‘करोड़पति’ अमिताभ बच्चन, सलमान बन गए ‘Big Boss’ 

कलर्स के शो नागिन 3 और डांस दीवाने ने नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन बनाई

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
(फोटो: <a href="https://twitter.com/MosesSapir/status/895021188468092929">Twitter/@MosesSapir</a>/<a href="https://twitter.com/nisar005_ch/status/914530758588481536">@nissar005_ch</a>)
i
null

advertisement

टीआरपी के मामले में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10' को पीछे छोड़ दिया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की 38वें हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस छठे स्थान पर आ गया है जबकि कौन बनेगा करोड़पति की रेटिंग गिरकर दसवें स्थान पर चली गई है.

कलर्स के शो नागिन 3 और डांस दीवाने ने नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन बनाई. बिग बॉस 12, नागिन 3 और डांस दीवाने की सफलता की वजह से एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स ने अर्बन मार्केट में नंबर वन की पोजिशन बना रखी है. वहीं सोनी टीवी इस हफ्ते तीसरी पोजिशन पर रहा.

देखिए 38वें हफ्ते के टॉप-10 शो

  1. नागिन 3
  2. डांस दीवाने
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
  4. कुंडली भाग्या
  5. ताराक मेहता का उल्टा चश्मा
  6. बिग बॉस-12
  7. कुमकुम भाग्या
  8. कुल्फी कुमार बाजेवाला
  9. शक्ति-अस्तित्व के एहसास की
  10. कौन बनेगा करोड़पति-10

बता दें, टीआरपी के मामले में केबीसी और बिग बॉस दोनों ही बड़े शो हैं. इसका मुख्य कारण शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और सलमान खान हैं. केबीसी को शुरू हुए करीब चार हफ्ते और बिग बॉस को करीब दो हफ्ते हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2018,09:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT