Bigg Boss 13 Finale Live Streaming: बिग बॉस को ऐसे देखें लाइव 

बिग बॉस-13 के टॉप-6 सदस्य रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, आरती सिंह, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा हैं.

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
Bigg Boss 13 Colors TV Reality Show Finale Episode Live Streaming and Telecast: सलमान खान के शो बिग बॉस-13 को कैसे देखें.
i
Bigg Boss 13 Colors TV Reality Show Finale Episode Live Streaming and Telecast: सलमान खान के शो बिग बॉस-13 को कैसे देखें.
Photo: Colors TV

advertisement

बिग बॉस का 13वां सीजन में भी हर सीजन की तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिलें. शो के कंटेस्टेंट्स के बीच होने लड़ाई और बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा. अब बिग बॉस-13 अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो के आज आखिरी एपिसोड में उसे उसका विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस के फाइनल में कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट्स दर्शकों के वोटों के आधार पर शो का विजेता बनेगा.

बिग बॉस-13 के इस सीजन की थीम सेलिब्रिटी थी. जिसमें टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, भोजपुरी से लेकर यू-ट्यूब स्टार तक शामिल हुए. इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, एक्टर अरहान खान, पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना, विकास पाठक, एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, कोएना मित्रा, अबु मलिक जैसी हस्तियों का नाम शामिल है. फिलहाल बिग बॉस-13 के टॉप-6 सदस्य रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, आरती सिंह, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा हैं. अगर आप भी सलमान खान के शो बिग बॉस-13 को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं बिग बॉस-13 का लाइव प्रसारण-

Bigg Boss 13 Live on TV

सलमान खान के शो बिग बॉस-13 को टीवी पर लाइव देखने के लिए आपको अपने टेलीविजन सेट पर कलर्स चैनल को लगाना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bigg Boss 13 Finale Timing

सलमान खान के शो बिग बॉस-13 का फिनाले आज रात 9 बजे से शुरू होगा.

Bigg Boss 13 Live Streaming online

बिग बॉस-13 का लाइव प्रसारण ऑनलाइन देखने के लिए आपके मोबाइल में Jio App होना जरुरी है. अगर आपके मोबाइल में जियो ऐप नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप लॉगिन करने के बाद आप बिग बॉस-13 का लाइव प्रसारण देख पाएंगे.

Bigg Boss 13 Streaming and Telecast on Voot App

आप कलर्स चैनल के ऑफिशियल ऐप Voot पर भी बिग बॉस के एपिसोड देख सकते हैं. आपको बता दें कि Voot App पर शो का लाइव प्रसारण नहीं होता है, हालांकि आप इसमें शो के इनसाइड वीडियोज से लेकर पुराने एपिसोड देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Feb 2020,08:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT