advertisement
सलमान खान अपने हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन के साथ टीवी पर लौटने को तैयार हैं. सलमान ने सोमवार, 23 सितंबर को शो को मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया. ढोल-नगाड़ों के साथ सलमान की एंट्री हुई. मेट्रो कोच से निकलते ही सलमान ने 'जुम्मे की रात' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और फिर मीडिया से इंटरैक्ट किया. ये पहली बार है जब किसी शो को मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया गया हो.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया, लेकिन स्टेज पर उनके और सलमान के साथ अमीषा पटेल, सना खान और पूजा बनर्जी भी मौजूद थीं. जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वो इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी, तो उन्होंने कहा कि वो उस दिन गदर जरूर मचाएंगी, लेकिन घर के अंदर जाएंगी या नहीं, ये अभी सीक्रेट हैं.
पिछले कुछ सालों से बिग बॉस के घर में खास के साथ-साथ आम लोग भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार शो का थीम 'एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' है. बिग बॉस सीजन 13 में केवल सेलिब्रिटी दिखाई देंगे. शो 4 हफ्तों तक चलेगा.
कलर्स टीवी ने घर के अंदर की तस्वीरों को रिलीज करते हुए लिखा कि इस बार सारा ड्रामा और टेढ़ापन यहीं होगा.
बिग बॉस के घर का सेटअप हमेशा से लोनावला में लगता आया है, लेकिन इस बार शो का सेट मुंबई में ही लगाया गया है. सलमान ने इशारों-इशारों में इसका कारण कॉस्ट कटिंग बताया है. सलमान ने कहा कि मुंबई में सेट लगने से लोगों को भी आसानी होगी और इसमें पैसों की भी बचत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)