advertisement
बिग बॉस का 14 वां सीजन आने वाला है. 3 अक्टूबर यानी शनिवार की रात शो का ग्रेंड प्रीमियर है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स का ऐलान हो रहा है. इन सब नामों के बीच एक नाम खूब चर्चा में है, वो है "राधे मां". 'कलर्स' चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला. और लिखा 'बरसेगी किसकी कृपा', इस शनिवार बिग बॉस के घर में? राधे मां का नाम नहीं लिखा, न ही पूरा चेहरा दिखाया गया था, लेकिन हल्की सी जो झलक दिखाई गई थी, इससे सभी समझ गए कि बात राधे मां की हो रही है.
हालांकि राधे मां की फीस को लेकर शो के निर्माताओं ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन ये बताया जा रहा है कि राधे मां शो के लिए हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स हैं , रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर हफ्ते के लिए करीब 25 लाख रूपए दिए जाएगें.
राधे मां का असली नाम सुखविदंर कौर है. राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरूप बताती हैं. अपने भक्तों से लाल जोड़े में ही मिलती हैं. वो हमेशा अपने हाथ में एक छोटी त्रिशूल रखती हैं. अक्सर देवी मां के कीर्तन और जगराते में भक्तों को दर्शन देने आती हैं. भले ही राधे मां बहुत कम बोलती हों लेकिन बावजूद इसके राधे मां का विवादों से गहरा नाता है.
राधे मां के जानने वाले बतातें हैं कि 21 साल की उम्र में सुखविंदर कौर महंत श्री रामदीन दास के शरण में जा पहुंची. उन्होनें सुखविंदर को 6 महीने तक दीक्षा दी. आध्यात्म की दीक्षा के बाद रामदीप दास ने ही सुखविंदर को नया नाम दिया और वो राधे मां के नाम से जानी जाने लगीं.
साल 2015 में सोशल मीडिया पर राधे मां की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. आमतौर पर माता के अवतार में नजर आने वाली राधे मां इस तस्वीर में लाल रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग के बूट्स में नजर आईं. राधे मां की इन तस्वीरों को 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी शेयर किया था. तब विवाद इतना बढ़ गया था कि लोगों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी.
राधे मां की बड़ी चौकियों से कई अपत्तिजनक फोटोज सामने आ चुकी हैं. इनमें से किसी भक्त को राधे मां किस करती नजर आ रही हैं तो किसी को गले लगाते नजर आ रही हैं. कुछ भक्त उनकी गोद में भी लेटे हुए नजर आते हैं. राधे मां का कहना है कि वो अपने भक्तों में प्यार बांटती हैं और ऐसे ही आशिर्वाद देती हैं.
राधे मां के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनको राधे मां के खिलाफ बोलने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेट डॉली बिंद्रा कभी राधे मां की भक्त हुआ करती थी. लेकिन साल 2015 में उन्होंने राधे मां के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करावाया था. इसके अलावा मुंबई के एक बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता ने राधे मां पर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होने इस मामले में केस भी दर्ज करवाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)