Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss में बरसेगी राधे मां की कृपा, विवादों से रहा है लंबा नाता

Bigg Boss में बरसेगी राधे मां की कृपा, विवादों से रहा है लंबा नाता

राधे मां को बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली कंटेस्टेंट बताया जा रहा है

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
i
null
null

advertisement

बिग बॉस का 14 वां सीजन आने वाला है. 3 अक्टूबर यानी शनिवार की रात शो का ग्रेंड प्रीमियर है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स का ऐलान हो रहा है. इन सब नामों के बीच एक नाम खूब चर्चा में है, वो है "राधे मां". 'कलर्स' चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला. और लिखा 'बरसेगी किसकी कृपा', इस शनिवार बिग बॉस के घर में? राधे मां का नाम नहीं लिखा, न ही पूरा चेहरा दिखाया गया था, लेकिन हल्की सी जो झलक दिखाई गई थी, इससे सभी समझ गए कि बात राधे मां की हो रही है.

बिग बॉस की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

हालांकि राधे मां की फीस को लेकर शो के निर्माताओं ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन ये बताया जा रहा है कि राधे मां शो के लिए हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स हैं , रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर हफ्ते के लिए करीब 25 लाख रूपए दिए जाएगें.

कौन हैं राधे मां

राधे मां का असली नाम सुखविदंर कौर है. राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरूप बताती हैं. अपने भक्तों से लाल जोड़े में ही मिलती हैं. वो हमेशा अपने हाथ में एक छोटी त्रिशूल रखती हैं. अक्सर देवी मां के कीर्तन और जगराते में भक्तों को दर्शन देने आती हैं. भले ही राधे मां बहुत कम बोलती हों लेकिन बावजूद इसके राधे मां का विवादों से गहरा नाता है.

सुखविदंर कौर कैसे बनी राधे मां

राधे मां के जानने वाले बतातें हैं कि 21 साल की उम्र में सुखविंदर कौर महंत श्री रामदीन दास के शरण में जा पहुंची. उन्होनें सुखविंदर को 6 महीने तक दीक्षा दी. आध्यात्म की दीक्षा के बाद रामदीप दास ने ही सुखविंदर को नया नाम दिया और वो राधे मां के नाम से जानी जाने लगीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिनी स्कर्ट वाली फोटो पर विवाद

साल 2015 में सोशल मीडिया पर राधे मां की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. आमतौर पर माता के अवतार में नजर आने वाली राधे मां इस तस्वीर में लाल रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग के बूट्स में नजर आईं. राधे मां की इन तस्वीरों को 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी शेयर किया था. तब विवाद इतना बढ़ गया था कि लोगों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी.

मिनी स्कर्ट वाली फोटो पर विवाद बढ़ा तो राधे मां ने कहा कि वो अपने भक्तों के साथ ट्रिप पर थी. उन्हीं में से किसी एक भक्त ने उन्हे ये कपड़े दिए और ये ख्वाहिश जताई कि वह ये कपड़े पहनें. राधे मां ने ये भी कहा था कि ये किसी ने नहीं कहा है कि साधु और साध्वी खास तरह के कपड़े पहनेंगे. उन्होने ये भी कहा था कि भक्त की खुशी के लिए मैने ये कपड़े पहने.

राधे मां की चौकियों को लेकर क्या विवाद है?

राधे मां की बड़ी चौकियों से कई अपत्तिजनक फोटोज सामने आ चुकी हैं. इनमें से किसी भक्त को राधे मां किस करती नजर आ रही हैं तो किसी को गले लगाते नजर आ रही हैं. कुछ भक्त उनकी गोद में भी लेटे हुए नजर आते हैं. राधे मां का कहना है कि वो अपने भक्तों में प्यार बांटती हैं और ऐसे ही आशिर्वाद देती हैं.

राधे मां के खिलाफ कानूनी केस

राधे मां के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनको राधे मां के खिलाफ बोलने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेट डॉली बिंद्रा कभी राधे मां की भक्त हुआ करती थी. लेकिन साल 2015 में उन्होंने राधे मां के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करावाया था. इसके अलावा मुंबई के एक बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता ने राधे मां पर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होने इस मामले में केस भी दर्ज करवाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT