advertisement
Bigg Boss-14 में सोमवार के एपिसोड में राहुल वैद्य ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर तंज कसा और जान को नॉमिनेट किया था. राहुल ने कहा था, "मैं नेपोटिज्म से नफरत करता हूं, सभी प्रतियोगी अपनी कड़ी मेहनत के कारण यहां हैं, जान यहां है क्योंकि वह किसी के बेटे हैं, उनका खुद का कोई व्यक्तित्व नहीं है". जिस पर जान ने कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैं कुमार सानू का बेटा हूं."
कुल मिलाकर बिग बॉस के घर में नेपोटिज्म का मुद्दा आ चुका है और इसपर अब जान की मां की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
राहुल वैद्य के इस बयान पर स्पॉटबॉय से जान कुमार सानू की मां ने बातचीत की है. जान कुमार सानू की मां रीटा भट्टाचार्य का कहना है कि अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोटिज्म की वजह से शो में है तो वो दोनों एक साथ कैसे हैं. एक मंच पर दोनों एक साथ कैसे आ सकें, अगर आउटसाइडर-इनसाउडर में फर्क हैं.
रीटा भट्टाचार्य कहती हैं जान के पिता ने अब तक 23 हजार से ज्यादा गाना गाए होंगे तो उनके बेटे के नाते जान को भी कम से कम 23 गाने तो मिल ही जाते, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ? रीटा का कहना है कि जान कुमार सानू जो भी हैं वो अपने दमपर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)