Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिग बॉस: रोमिल चौधरी के समर्थन में सड़क पर उतरे फैन्स, निकाली रैली

बिग बॉस: रोमिल चौधरी के समर्थन में सड़क पर उतरे फैन्स, निकाली रैली

मनवीर गुर्जर के बाद एक बार फिर कॉमनर को शो में मिल रहा है बड़ा सपोर्ट

तरुण अग्रवाल
टीवी
Published:
रोमिल चौधरी के समर्थन में सड़क पर उतर सैकड़ो फैन्स
i
रोमिल चौधरी के समर्थन में सड़क पर उतर सैकड़ो फैन्स
(फोटो: Bigg Boss)

advertisement

रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 30 दिसंबर को बिग बॉस-12 के विजेता का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का फेवरिट बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं दर्शक भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए उनके प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करने के साथ-साथ सड़कों पर भी रैली निकाल रहे हैं.

सोमवार को हरियाणा के करनाल में रोमिल चौधरी के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने कार रैली निकाली. रोमिल के सैंकड़ों समर्थक हुड्डा ग्राउंड सेक्टर 32 में इकठ्ठे हुए और फिर वहां से कार रैली निकाली. सभी कारों पर आगे और पीछे रोमिल चौधरी का पोस्टर लगा रखा था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग अपने हाथों में रोमिल के बड़े-बड़े पोस्टर लेकर 'वोट फॉर रोमिल चौधरी' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

रैली के दौरान समर्थकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "रोमिल ने बिग बॉस में जाकर हरियाणा का मान सम्मान बढ़ाया है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने हरियाणा का मान बढ़ाए. इसलिए हम रोड शो करके ज्यादा से ज्यादा लोगों से रोमिल चौधरी को वोट करने की अपील कर रहे हैं."

एक दूसरे समर्थक ने कहा, "हमने शांति पूर्वक तरीके से पूरे करनाल में रैली निकाली और प्रशासन का भी हमें इस दौरान पूरा सहयोग मिला." इस रैली में रोमिल के साथ शो में आए जोड़ीदार निर्मल सिंह भी शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनवीर गुर्जर को भी मिला था ऐसा ही समर्थन

बिग बॉस के सीजन दस से शो में कॉमनर (नॉन सेलिब्रिटी) की एंट्री शुरू हुई थी. इससे पहले तक सिर्फ सेलिब्रिटी ही शो में आते थे. दसवें सीजन में ही पहली बार किसी कॉमनर ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था. नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर ने खिताब जीता था.

बिग बॉस के फाइनल से पहले मनवीर के लिए भी इसी तरह का समर्थन देखने को मिला था. सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर मनवीर को वोट देने की अपील की थी. जगह-जगह मनवीर के पोस्टर भी लगाए थे.

बिग बॉस सीजन ग्यारह में कोई भी कंटेस्टेंट फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन इस बार 12वें सीजन में एक बार फिर किसी कॉमनर की फाइनल में एंट्री होने जा रही है.

बता दें, इस सीजन में दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और रोमिल चौधरी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. सबसे ज्यादा लोग इन्ही लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में ये साफ है कि बिग बॉस-12 का विनर भी इन्हीं तीनों में से कोई होने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT