देखिए 20 साल में कितने बदल गए CID के लीड कलाकार

1998 से लगातार सोनी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है CID 

क्‍व‍िंट हिंदी
टीवी
Updated:
1998 से लगातार सोनी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है CID 
i
1998 से लगातार सोनी चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है CID 
(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी)

advertisement

जब से खबर आई है कि भारतीय टेलीविजन में सबसे लंबे समय से चला आ रहा शो सीआईडी आखिरकार ऑफ एयर होने वाला है,शो के फैंस काफी निराश हैं. इस मायूसी की हद यहां तक पहुंच चुकी है कि change.org पर शो को बंद न करने को लेकर एक ऑनलाइन याचिका भी दायर कर दी गई है.

लेकिन थोड़ा धीरज रखें, क्योंकि जल्द ही एसीपी प्रद्युमन के कमांड पर दया एक बार फिर दरवाजे तोड़ते हुए नजर आएंगे. सोनी टीवी ने साफ किया है कि शो खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि 28 अक्टूबर से एक ब्रेक पर जा रहा है, और जल्द ही नए सीजन के साथ शो की वापसी होगी.

तो चलिए, इसी बात पर आपको दिखाते हैं कि 1998 में पहली बार टेलीकास्ट हुए CID के लीड कलाकार 20 साल में कितने बदल गए.

शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन के किरदार को घर-घर में मशहूर बना दिया.(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी)  

एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) भले ही उम्रदराज हो गए हों, लेकिन भौहें उचकाने वाला वो खास अंदाज और उनके तकिया कलाम अभी भी उतने ही असरदार हैं.

आदित्य श्रीवास्तव सीआईडी ​​पर सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाते हैं.(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी; विकिमीडिया कॉमन्स)  

ऐसा लगता है कि CID में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की उम्र साल 2000 के बाद से बढ़ी ही नहीं. क्या वे भारतीय टेलीविजन के कीनू रीव्स हैं? इस पर हम एसीपी प्रद्युमन के साथ हैं- "कुछ तो गड़बड़ है."

सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाते हैं दयानंद शेट्टी(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी)  

दूसरी तरफ दया (दयानंद शेट्टी) में वक्त के साथ काफी बदलाव आया है. उम्र बढ़ने के साथ वे पहले से ज्यादा परिपक्व दिखने लगे हैं. साथ ही वे पहले से ज्यादा भारी-भरकम भी दिखते हैं. कुल मिलाकर दया किसी आम इंसान की तरह ही समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नरेंद्र गुप्ता डॉ सालुंखे का किरदार निभाते हैं.(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी; फेसबुक)  

सीआईडी में डॉ सालुंखे (नरेंद्र गुप्ता) का लुक कई बार चेंज हुआ है, लेकिन उनका अंदाज बिलकुल चेंज नहीं हुआ.

शो की शुरुआत से दिनेश फडनीस इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स के किरदार में नजर आए हैं.(फोटो सौजन्य: सोनी टीवी; इंस्टाग्राम)  

इस बीच, इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स (दिनेश फडनीस) पिछले 10 सालों से हेयर डाई कंपनियों के कारोबार को चलाते रहने में अपना योगदान देते रहे हैं.

श्रद्धा मुसाले 2007 से डॉ तारिका का किरदार निभा रही हैं.(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम; सोनी टीवी)  

डॉ तारिका (श्रद्धा मुसाले) ने शो में भले ही 10 साल का वक्त गुजार लिया, लेकिन उनके लुक में कुछ खास बदलाव नहीं आया. लगता है उन्होंने समय को रोक रखा है.

ये भी पढ़ें - ‘CID’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2018,10:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT