advertisement
दूरदर्शन ने एक नया चैनल डीडी रेट्रो ही लांच कर दिया है, जिस पर पुराने शोज का प्रसारण किया जाएगा. डीडी रेट्रो के टीवी धारावाहिकों की सूची में रामायण, महाभारत, शक्तिमान, संकट मोचन हनुमान, चाणक्य, और कई नाम शामिल हैं.
डीडी रेट्रो इस नेटवर्क द्वारा जोड़ा गया चौथा मनोरंजन चैनल है. यह फ्री टू एयर चैनल है. इस चैनल पर सिर्फ और सिर्फ दूरदर्शन के उन पुराने पॉप्युलर सीरियलों का प्रसारण किया जाएगा जिनकी लोग लगातार मांग कर रहे थे. कई प्लेटफार्मों पर डीडी रेट्रो का प्रसारण होगा.
पिछले सप्ताह, BARC ने 13-सप्ताह के आंकड़े जारी किए जिसमें DD भारती के महाभारत सीरियल को 145.8 मिलियन इंप्रेशन मिले, जबकि डीडी नेशनल के रामायण सीरियल को इस लॉकडाउन के कारण 545.8 मिलियन इंप्रेशन मिले.
डीडी रेट्रो चैनल डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है. यह निजी डिश नेटवर्क पर उपलब्ध होगा जैसे डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी 2 एच, जीटीपीएल, हैथवे केबल, डेन.
बतादें कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों की भारी डिमांड पर दूरदर्शन ने अपने पुराने सीरियलों का प्रसारण शुरू किया था. इन पुराने सीरियलों को लोगों ने इतना देखा कि देखते ही देखते व्यूअरशिप में दूरदर्शन के चैनल टीआरपी में टॉप पर रैंक करने लगे. अब दूरदर्शन ने इस लॉकडाउन में अपने पुराने सीरियलों से पूरा फायदा उठाने का प्लान बना लिया और चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)