Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूरदर्शन की इरफान को श्रद्धांजलि, री-टेलीकास्ट हुआ सीरियल श्रीकांत

दूरदर्शन की इरफान को श्रद्धांजलि, री-टेलीकास्ट हुआ सीरियल श्रीकांत

चैनल पर इसे रोजाना दोपहर 3.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. 

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
i
(फोटो- स्क्रीनशॉट)
श्रीकांत टीवी सीरियल का एक सीन.

advertisement

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो बड़े सितारों को खो दिया, पहले इरफान का इंतकाल, उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर आई.

इरफान खान तो चले गए लेकिन फैंस उनकी फिल्में और टीवी शोज देखकर उन्हें याद कर सकते हैं. दूरदर्शन ने इरफान खान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके शो श्रीकांत को फिर से टीवी पर टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. चैनल पर इसे रोजाना दोपहर 3.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस शो को उस दौर में किया गया पसंद

श्रीकांत धारावाहिक शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास श्रीकांत पर बेस्ड है. ये शो दूरदर्शन पर 1985-1986 तक टेलीकास्ट हुआ था. इसका निर्देशन प्रवीण निस्कोल ने किया था. श्रीकांत में फारुख शेख, सुजाता मेहता, इरफान खान, मृणाल कुलकर्णी लीड रोल में थे. इस शो को उस दौर में काफी पसंद किया गया था.

फिल्मों से पहले टीवी शोज में किया था काम

इरफान खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज में काम किया था. जिनमें चाणक्य, चंद्रकांता, स्पर्श, डर, भारत एक खोज जैसे शोज शामिल हैं. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी. मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT