Game of Thrones: पहले से लेकर आठवें सीजन तक, कितने बदल गए किरदार
देखिए पहले सीजन से आखिरी सीजन तक कितने बदल गए गेम ऑफ थ्रोंस के ये बड़े किरदार
आकांक्षा सिंह
टीवी
Published:
i
‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के कैरेक्टर- सांसा स्टार्क, जॉन स्नो, डेनेरिस टारगेरियन
(फोटो: ट्विटर/ स्काई एटलांटिक)
✕
advertisement
गे’म ऑफ थ्रोंस’ का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को प्रीमियर होगा. 2011 में शुरू हुए इस शो में अब तक कई कैरेक्टर्स की मौत हो चुकी है, लेकिन कई कैरेक्टर्स ऐसे हैं जो आखिरी सीजन तक जिंदा हैं. आर्या स्टार्क, जॉन स्नो, सर्सी लैनिस्टर, डेनेरिस टारगेरियन, टीरियन लैनिस्टर, सांसा स्टार्क, थियॉन ग्रेजॉय, सैमवैल टार्ली, ब्रान स्टार्क और जेमी लैनिस्टर ऐसे कुछ चुनिंदा किरदार हैं, जो फिनाले सीजन तक ‘व्हाइट वॉकर्स’ से बचने में कामयाब रहे.
देखिए पहले सीजन से आखिरी सीजन तक कितने बदल गए गेम ऑफ थ्रोंस के ये बड़े किरदार...
नाइट वॉच का स्टीवर्ड सैमवेल टार्ली सीजन 1 में पहली बार दिखाई दिया था. 7वें सीजन के लास्ट एपिसोड में टार्ली ने ही खोज निकाला था की जॉन स्नो असल में एक टारगेरियन है.लैनिस्टर्स में शायद सबसे नरमदिल शख्स है टीरियन लैनिस्टर. आखिरी सीजन में देखना होगा कि टीरियन डेनेरिस टारगेरियन को थ्रोन दिलवा पाने में सफल होते हैं या नहीं!पहले सीजन से लेकर सातवें सीजन तक थियॉन ग्रेजॉय के कैरेक्टर के कई शेड देखने मिले हैं.पहले सीजन में अपने वुल्फ और तलवार के साथ खेलती आर्या स्टार्क अब अपने दुश्मनों को खत्म करने के मिशन पर है. ये देखना होगा कि आखिरी सीजन में आर्या की लिस्ट में से कौन मरेगा.थ्रोन का असली हकदार जॉन स्नो को आखिरी सीजन में भी वेस्टोरस मिलेगा या नहीं?दो शादियां और कई मुसीबतें झेलने वाली सांसा स्टार्क अब लेडी विंटरफेल बन चुकी है.सांसा के बाद गेम ऑफ थ्रोंस में अगर कोई कैरेक्टर नेगेटिव से पॉजिटिव की तरफ आया है, तो वो है जेमी लैनिस्टर.थ्रोन को लेने निकली ‘मदर ऑफ ड्रैगंस’ डेनेरिस टारगेरियन.एक आम बच्चे से थ्री-आइड रेवन बनने तक, ब्रान स्टार्क का सफर भी कुछ कम नहीं रहा है.गेम ऑफ थ्रोंस की विलेन सर्सी लैनिस्टर पहले सीजन से थ्रोन पर कब्जा जमाए हुए है.