Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss 14: सलमान खान ने क्यों कहा-‘अगले हफ्ते ही है फाइनल’?

Bigg Boss 14: सलमान खान ने क्यों कहा-‘अगले हफ्ते ही है फाइनल’?

सलमान खान ने कहा था कि फाइनल में अब सिर्फ 4 कंटेंस्टेंट ही होंगे.

अबीरा धर
टीवी
Published:
(Photo Courtesy: ColorsTV)
i
null
(Photo Courtesy: ColorsTV)

advertisement

Bigg Boss 14 के फैंस और कंटेस्टेंट के लिए शनिवार का दिन हैरानी भरा रहा था. जब शो के होस्ट सलमान खान ने ये 'ऐलान' कर दिया कि शो को फाइनल जनवरी में नहीं आने वाले हफ्ते में ही होगा. "अब सीन पलटेगा" टैगलाइन वाले इस सीजन में ऐलान होते ही कंटेस्टेंट परेशान नजर आए, बहुत सारे फैंस को भी समझ नहीं आया कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. सलमान खान ने कहा था कि फाइनल में अब सिर्फ 4 कंटेंस्टेंट ही होंगे.

कुछ दर्शक ऐसा मान रहे हैं कि यह खराब टीआरपी का नतीजा है जिसने निर्माताओं और चैनल को ऐसा करने पर लिए मजबूर किया है. लेकिन, हमें जो पता चला है वह यह है कि रियलिटी शो खत्म नहीं हुआ है, और वास्तव में ये फरवरी 2021 तक बढ़ने वाला है.

शो से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सलमान ने ये ऐलान बस यूं ही 'जुमले' के तौर पर कर दिया है. एक कंटेस्टेंट पहले से ही शो में हैं जो ग्रैंड फिनाले तक रुकने वाले हैं. खबर ये है कि रियलिटी शो की टीआरपी उतनी अच्छी नहीं है जितनी उम्मीद थी. बिग बॉस की टीआरपी इतनी कम है कि वह हफ्ते के टॉप 5 शो में भी जगह नहीं बना पा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस शो का प्रीमियर शनिवार, 3 अक्टूबर को हुआ और इसे 2.0 टीआरपी मिली, जो कि बिग बॉस 13 के प्रीमियर की तुलना में कम है, सीजन 13 को 2.8 की टीआरपी मिली थी. हालांकि, 2.0 रेटिंग के साथ बिग बॉस 14 उस सप्ताह के टॉप 5 शो में से एक बन गया था. लेकिन, बाद में इसकी टीआरपी गिरती रही.

अभी पूरे सप्ताह शो की टीआरपी 1.2 तक भी मुश्किल से पहुच पाती है और ‘वीकेंड के वार’ की टीआरपी लगभग 1.5 तक पहुच जाती है. ऐसे में सलमान का यह कहना कि बिग बॉस जल्द खत्म हो रहा है, शो को पटरी पर लाने की रणनीति लगती है.

पवित्रा पुनिया के निकलने के बाद बिग बॉस के घर के अंदर केवल सात लोग बचे हैं, जिसमें से रुबीना के पहले से ही फाइनल होने की पुष्टि हो गई है. आने वाले वीकेंड में हम कुछ पूर्व-बिग बॉस कन्टेस्टैन्ट जैसे अर्शी खान, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, राखी सावंत और राहुल महाजन को 'चैलेंजर्स’ के तौर पर घर में एंट्री लेते देखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT