Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुझे लगा अब मैं 5 मिनट से ज्यादा नहीं बचूंगी - जूही परमार

मुझे लगा अब मैं 5 मिनट से ज्यादा नहीं बचूंगी - जूही परमार

जूही परमार के नेजस पैसेज में कुछ फंसने से उन्हें सांस लेने में मुश्किल होने लगी.

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
जूही परमार के नेजस पैसेज में कुछ फंसने से उन्हें सांस लेने में मुश्किल होने लगी.
i
जूही परमार के नेजस पैसेज में कुछ फंसने से उन्हें सांस लेने में मुश्किल होने लगी.
(फोटो: इंस्टाग्राम/जूही परमार)

advertisement

टीवी की फेमस बहू ‘कुमकुम’ और बिग-बॉस विनर रह चुकीं जूही परमार का हाल ही में मौत से सामना हुआ. जूही परमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से अपनी आपबीती शेयर की.

जूही परमार होली के दिन अपनी दोस्त आशका गोराडिया के घर पार्टी में थीं, जब उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकी नाक में कुछ फंसने से उन्हें सांस लेने में मुश्किल होने लगी.

जूही ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

‘रात को मुझे अस्पताल ले जाया गया. मैं सांस नहीं ले पा रही थी, लेकिन मेरी सभी रिपोर्ट्स ठीक थीं. ऑक्सीजन, ईसीजी सब ठीक था, लेकिन मुझे लग रहा था कि मैं 5 मिनट से ज्यादा नहीं बचूंगी. मैंने आशका से कहा कि वो मेरी बेटी समायरा का ख्याल रखे.’

जूही ने लिखा कि इस पल उन्हें अपनी पूरी जिंदगी नजर आने लगी. 'मैंने भगवान से जिंदगी में ब्लेसिंग की बजाय शिकायतें गिनने के लिए माफी मांगी. मुझे माफ कर दें. मैंने भगवान से कहा-मेरी बेटी के लिए मुझे जीने दें.'

दुनिया को लगता है कि मैं बहुत मजबूत हूं, लेकिन स्ट्रॉन्ग महिलाओं के अंदर भी दिल होता है, जो कई बार कमजोर पड़ता है. मैं भी उस पल कमजोर पड़ गई थी. मुझे बस अपनी बेटी का चेहरा दिख रहा था. उस पल में मैंने उन सभी लोगों को माफ कर दिया, जिन्होंने मुझे दुख पहुंचाया है. आशका और ब्रेंट का शुक्रिया, जो मुझे एक के बाद दूसरे अस्पताल ले गए. मेरी बेटी का भी शुक्रिया, जो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे दिलासा दे रही थी कि सब ठीक हो जाएगा.
जूही परमार, एक्ट्रेस

जूही ने लिखा कि इस हादसे के बाद से वो बदल गई हैं. वो अपनी नई जर्नी भी फैंस के साथ जल्द शेयर करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Mar 2019,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT