advertisement
कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस बेसब्री से उनके शो का इंतजार कर रहे थे. इस इंतजार को खत्म करते हुए 'द कपिल शर्मा शो' ने टीवी पर वापसी भी कर ली.. लेकिन, लेकिन...
क्या ये वही कपिल शर्मा हैं, जो एक वक्त पहले ऑडियंस को हंसा-हंसा कर पेट में दर्द करा देते थे? लगता तो नहीं!
कपिल शर्मा शो के नए सीजन ने टीवी पर दस्तक दे दी है. इसे नया शो कहना बेकार है, क्योंकि इसमें कुछ नए चेहरों के अलावा और कुछ नया नहीं है. शो उसी सेट पर शुरू होता है, जहां कपिल पहले लोगों को गुदगुदाया करते थे.
कपिल के तेज-तर्रार पंच और उनकी हाजिरजवाबी को पसंद करने वाले फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं. क्योंकि शो में कपिल का अंदाज वही है, बस उनके जोक्स की धार थोड़ी कम हो गई है. शो में बाकी कैरेक्टर्स की बात करें तो पहले एपिसोड में चंदन प्रभाकर ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब इंप्रेस किया. चंदन को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो कभी सेट से दूर हुए थे.
जो लोग डॉ. मशहूर गुलाटी के लिए कपिल का शो देखते थे, वो अब न ही देखें तो बेहतर है. सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं हैं और उनकी कमी पूरे एपिसोड में खली. मशहूर गुलाटी के इंजेक्शन्स के बिना ये पूरा शो फीका-फीका सा लगा. हां उनकी बेटी, यानी कि सुमोना चक्रवर्ती इस शो में जरूर हैं, लेकिन 'भूरी' के रोल में वो भी कुछ खास नहीं जमीं.
किकू शारदा अपनी कॉमेडी से जरूर हंसाने में कामयाब रहे. सुनील ग्रोवर और अली असगर को रिप्लेस करने के लिए शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक को लाया गया है. पहले एपिसोड में दोनों का एक्ट कोई खास नहीं था. दोनों ग्रोवर और असगर के कमी को पूरा करने की काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन फेल रहे.
पहले एपिसोड में जान तब आई जब रणवीर सिंह ने बतौर गेस्ट एंट्री ली. दीपिका से रणवीर की शादी पर कपिल के जोक्स बढ़िया थे, लेकिन फिर ऐसा लगा कि ये ज्यादा ही लंबा खिंच रहा है.
'द कपिल शर्मा शो' का पहला एपिसोड कुल मिलाकर ठीक-ठाक रहा. लंबे टाइम बाद छोटे पर्दे पर लौट रहे कपिल शर्मा से ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो पूरी न हो पाईं. और डॉ. मशहूर गुलाटी की कमी तो पूरे शो में साफ दिखी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)