advertisement
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) टीवी के चर्चित और पॉपुलर गेम शोज में से एक है. केबीसी लोगों का ज्ञान बढ़ाने के साथ ही ढेरों इनाम जीतने का भी मौका देता है. केबीसी को घर बैठे प्ले अलॉन्ग के जरिए खेलकर आप अमिताभ बच्चन के सामने हॉट-सीट तक का भी सफर तय कर सकते हैं.
अगर आपने अभी तक प्ले अलॉन्ग के जरिए केबीसी नहीं खेला है. तो आपको बता दें कि जिस तरह से हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट एक-एक सवाल का जवाब देकर पड़ाव में आगे बढ़ता है. ठीक उसी तरह से घर बैठे प्ले अलॉन्ग खेलने वाले दर्शक भी एक-एक सवाल का सही जवाब देखकर प्वाइंट्स कमाते हैं.
केबीसी शो में हर रोज 10 विजेताओं के नामों की घोषणा की जाती है. तमाम प्ले अलॉन्ग खेलने वाले दर्शकों में 10 नाम ऐसे होते हैं जिन्हें टॉप 10 में शामिल किया जाता है. नामों की लिस्ट कंटेस्टेंट्स के प्वाइंट्स के आधार पर बनती है. हफ्ते में पांच दिन 50 प्ले अलॉन्ग विनर्स के नाम घोषित किए जाते हैं.
अगर आप भी केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में सोनी लिव (Sony Liv) ऐप डाउनलोड करना होगा. अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट से जो सवाल पूछते हैं वही सवाल आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर भी नजर आएगा. खास बात यह है कि अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो आपके प्वाइंट्स कम नहीं होंगे.
लीडर बोर्ड में आगे चलने वाले कुछ लकी कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक में बुलाया जाता है. सभी प्रतिभागियों की किस्मत का फैसला लीडर बोर्ड के अंकों के आधार पर होता है. वहीं इनमें से एक विजेता को नई कार गिफ्ट की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)