KBC को ऐसे खेलें ऑनलाइन, घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कौन बनेगा करोड़पति 11 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुए थे, जो कि अब बंद हो चुके हैं.
क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
i
KBC Play Along 2019 on Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति घर से ही खेलें
(फोटो: Sony TV)
✕
advertisement
टीवी का पॉपुलर रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन टेलीकास्ट हो रहा है. साल 2000 से शुरू हुए इस शो के जरिए लोग अपने ज्ञान से लाखों-करोड़ों रुपए जीतने में सफल होते हैं. अगर आपका भी सपना हॉटसीट पर बैठकर 1 करोड़ रुपये जीतने का है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर विनर बन सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे खेल सकते हैं केबीसी.
कौन बनेगा करोड़पति 11 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुए थे, जो कि अब बंद हो चुके हैं. हालांकि, आप केबीसी के लिए अगले साल बेशक रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. केबीसी रजिस्ट्रेशन की अगले साल की तारीख चेक करते रहें और सामान्य ज्ञान की जानकारी बढ़ाते रहें.
How To Apply For KBC
कौन बनेगा करोड़पति में जाने की आप भी चाहत रखते हैं, तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा. शो शुरू होने से पहले बिग बी ऑडियंस से सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब आप Sony Liv App या एसएमएस के जरिए दे सकते हैं.
KBC Registration Through Sonyliv App
सबसे पहले Sonyliv app पर जाएं.
केबीसी लिंक को ओपन करें.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पॉप-अप आएगा, उसे भरें.
फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें.
आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आप फॉर्म सबमिट हो चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
How To Apply For KBC via IVR (Interactive Voice Response)
अपना जवाब फोन कॉल के जरिए देने के लिए 5052525 नंबर डायल करें. इसके बाद ऑप्शन ए के लिए 1 और ऑप्शन बी के लिए 2, ऑप्शन सी के लिए 3 और ऑप्शन डी के लिए 4 दबाएं.
आप अपनी सुविधानुसार हिंदी या अंग्रेजी भाषा को चुन सकते हैं.
आपको अपनी उम्र को भी भरना होगा.
इसके बाद आपके पास शुक्रिया मैसेज आएगा.
Kaun Banega Crorepati Registration Through SMS
अमिताभ बच्चन किसी खास तारीख को रात 9 बजे सवाल का ऐलान करते हैं.
मैसेज चार्ज 3 रुपये लगता है (जियो फोन को छोड़कर).
एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, जियो और वोडाफोन कस्टमर अपने सर्किल का चुनाव कर अपने सवाल का जवाब 509093 पर भेजें.
KBC Registration Eligibility Criteria
केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो कर सकता है.
कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर नहीं खेल सकता है.
ऐसा कोई भी कंटेस्टेंट जो बीते सीजन में फास्टेट फिंगर फर्स्ट को जीत चुका हो, वह नए सीजन का हिस्सा नहीं बन सकता है.
How To Play KBC Online
अगर आप अमिताभ बच्चन का शो केबीसी खेलना चाहते हैं तो आप इसे Sony Liv ऐप पर खेल सकते हैं. जितनी बार आप सवाल का सही जवाब देंगे, आपके प्वाइंट्स आपके अकाउंट में जुड़ते रहेंगे. ध्यान रहे कि गेम खेलने के बीच में अपना मोबाइल नंबर ना बदलें. कुछ लकी विजेताओं को केबीसी के फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)