Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू,ऐसे करें अप्लाई

‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू,ऐसे करें अप्लाई

कौन बनेगा करोड़पति-11 में रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी जानकारी यहां देखें

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
KBC 2019 Registration: 1 मई से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 के रजिस्ट्रेशन
i
KBC 2019 Registration: 1 मई से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 के रजिस्ट्रेशन
(फोटो: KBC)

advertisement

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन इस साल अगस्त से टीवी पर प्रीमियर होना शुरू होगा, लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो अपने निर्धारित समय रात 9 बजे ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. शो का प्रोमो पहले ही जारी किया जा चुका है.

यहां देखिए प्रोमो-

KBC-11 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

‘कौन बनगा करोड़पति’ शो का रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू होगा. ‘हॉट सीट’ तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन पहला कदम है. 1 मई से अमिताभ बच्चन हर रात 9:00 बजे एक सवाल पूछेंगे.

KBC-11 के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका क्या है?

अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब आप SMS, केबीसी मोबाइल ऐप, IVRS या सोनी LIV ऐप के जरिए दे सकते हैं. इसके अलावा वीडियो ऐप ‘हॉटस्टार’ पर भी सवालों के जवाब दे सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KBC-11 के लिए कैसे चुने जाएंगे?

सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतियोगियों को ऑडिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद प्रतिभागियों को कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन में वीडियो टेस्ट देने की जरूरत होगी.

KBC-11 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Sony LIV की वेबसाइट या ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि किसी दूसरी फर्जी वेबसाइट या ऐप पर न जाएं. फर्जीवाड़े से सावधान रहें.

वेबसाइट या ऐप पर मौजूद फॉर्म में अपना नाम, उम्र, लिंग और कॉन्टेक्ट डिटेल भरें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन किए जाने के बाद आपके ईमेल आईडी या मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.

KBC-11 के ऑडिशन कहां होंगे?

कौन बनगा करोड़पति के लिए ऑडिशन आमतौर पर पूरे देश के सभी मेट्रो शहरों में होते हैं.

KBC-11 के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

ऐसे भारतीय, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और उम्र 18 साल से ज्यादा हो, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2019,04:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT