KBC Play Along: घर बैठे आप भी खेल सकते हैं KBC 11,ऐसे करें रजिस्टर

आप सवालों का जवाब देने के साथ-साथ अपनी जरूरत के हिसाब से लाइफ-लाइन भी चुन सकते हैं.

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
KBC Play Along 2019 Live on Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति घर से ही खेलने के लिए करें ये काम
i
KBC Play Along 2019 Live on Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति घर से ही खेलने के लिए करें ये काम
(फोटो: Sony tv)

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 11वां सीजन शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. अगर हॉट सीट पर बैठने की आपकी तमन्ना अधूरी रह गई हो तो आप KBC Play Along के जरिए इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में बस SonyLIV ऐप डाउनलोड करनी होगी.

नीचे जानिए KBC play along के जरिए कौन बनेगा करोड़पति खेलने का तारीका.

KBC play along 2019 कैसे खेलें

इससे आप बिना हॉट सीट पर बैठे ही कौन बनेगा करोड़पति खेल सकते हैं. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद जैसे ही कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठेगा, दर्शक भी उसी समय से अपने मोबाइल पर पूछे गए सवालों के जवाब दे पाएंगे. जो सवाल टीवी पर पूछा जाता है, वही सवाल मोबाइल पर आता है. आप सवालों का जवाब देने के साथ-साथ अपनी जरूरत के हिसाब से लाइफ-लाइन भी चुन सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KBC play along का प्राइज

हालांकि, हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की तरह आप कैश तो नहीं जीत पाएंगे लेकिन हर एपिसोड के आखिरी में लकी विनर को कई तरह के प्राइज दिए जाएंगे.

KBC on SonyLIV App के लिए ऐसे करें रजिस्टर

इसके लिए सबसे पहले Sony LIV APP पर लॉग-इन करें. आप इस ऐप को एप्पल या एंड्राइड सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं और कौन बनेगा करोड़पति के आइकॉन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद तय प्रक्रिया के अनुसार गेम खेलना शुरू कर दें. बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 11 का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा.

कौन बनेगा करोड़पति का इस बार का सेट कुछ ज्यादा की स्टाइलिश बना है, वहीं अमिताभ बच्चन की एंट्री भी बेहद दमदार होने वाली है. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ का प्रोमो भी जारी किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Aug 2019,07:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT