Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 11: ‘पत्नी के सामने मुंह नहीं खोलना चाहिए’,जब बोले पड़े अमिताभ

KBC 11: ‘पत्नी के सामने मुंह नहीं खोलना चाहिए’,जब बोले पड़े अमिताभ

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिलचस्प खुलासे करते रहते हैं.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
केबीसी 11 में अमिताभ बच्चन
i
केबीसी 11 में अमिताभ बच्चन
(फोटो: Sony Tv Twitter)

advertisement

टीवी का चर्चित और पॉपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (KBC 11) लोगों को एंटरटेन करने के साथ ही ज्ञान भी बढ़ाता है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिलचस्प खुलासे करते रहते हैं. वहीं, सोनी चैनल ने एक अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक मजेदार बात बोलते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में एक कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन सरप्राइज देते हैं और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्नी और बेटे से बात कराते हैं. पत्नी-बेटे को देखकर कंटेस्टेंट खुश हो जाता है और बच्चे को दूर से ही पुचकारने लगता है. तभी बिग बी मजाक पत्नी से जुड़ी एक बात कहते हैं. बिग बी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन ने मजाक में कही ये बात

अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से कहते हैं कि जिस तरह आप अपने बच्चे से बात कर रहे हैं, क्या उसी तरह से अपनी पत्नी से भी बात करते हैं. जिसके जवाब में कंटेस्टेंट कहता है कि नहीं. जिस पर बिग बी कहते हैं कि हां पत्नी के सामने मुंह बंद ही रखना चाहिए, यह बात तजुर्बे से बोल रहा हूं. अमिताभ बच्चन की बात सुनकर वहां पर मौजूद लोग भी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

दिवाली स्पेशल एपिसोड

दिवाली के मौके पर शो में नागपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर सुशील कुमार (62 वर्ष) माखिजा नजर आएंगे. चैनल ने इस अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन सुशील कुमार से पूछते हैं कि उन्हें इतना कैसे ज्ञान है? जिसके जवाब में सुशील कुमार कहते हैं कि उनकी पर्सनल लाइब्रेरी में पांच हजार किताबें हैं. दर्शक केबीसी 11 के इस अपकमिंग एपिसोड के लिए उत्साहित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT