Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 11: कौन बनेगा करोड़पति में जाना चाहते हैं? इस सवाल का दें जवाब

KBC 11: कौन बनेगा करोड़पति में जाना चाहते हैं? इस सवाल का दें जवाब

केबीसी के 11वें सीजन का 7वां सवाल जानने के लिए क्लिक करें

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
KBC 7th Question on 7 May 2019: अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है 
i
KBC 7th Question on 7 May 2019: अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है 
(फोटो: Sony tv)

advertisement

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (KBC 11) के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई, रात 9 बजे से शुरू हो चुका है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज रजिस्ट्रेशन के लिए सातवां पूछा है. अगर आप Kaun Banega Crorepati 11 में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसका सही जवाब देना होगा. शो में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहला सवाल 1 मई, बुधवार को सोनी टीवी पर पूछा गया था.

पिछले कई सीजन से लगातार इस शो का हिस्सा रहे अमिताभ बच्चन इसका 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे हैं.

Important Dates for KBC 11 Registration

KBC 11 Registration के लिए ये है सातवां सवाल

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?

A- शताब्दी एक्सप्रेस

B- राजधानी एक्सप्रेस

C- दुरंतो एक्सप्रेस

D- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KBC 11 के सवाल का ऐसे दें जवाब

अगर आप इस सवाल का सही जवाब जानते हैं और केबीसी के 11वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर 509093 पर भेज दें. इसके अलावा Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.

Amitabh Bachchan ने शुरू की शूटिंग

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने ग्यारहवें सीजन के लिए शूटिंग की शुरुआत कर दी है. उन्होंने लिखा, 'केबीसी की तैयारी शुरू और इसके परिचय, सिस्टम, नए इनपुट को सीखने, अभ्यास करने के लिए तैयारी चल रही है.'

उन्होंने सामान्य ज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम से अपने जुड़ाव के बारे में बताते हुए लिखा, 'यह 2019 है और इसकी शुरुआत 2000 से हुई. 19 साल हुए और दो सालों का अंतर रहा जब यह शो मैंने नहीं किया. लेकिन 17 साल जीवन में मायने रखता है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 May 2019,10:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT