Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 11 से गई कॉल, कंटेस्टेंट को नहीं हुआ विश्वास, कह डाली ये बात

KBC 11 से गई कॉल, कंटेस्टेंट को नहीं हुआ विश्वास, कह डाली ये बात

एक कंटेस्टेंट को केबीसी 11 का हिस्सा बनने के लिए फोन गया, तो उसे विश्वास नहीं हुआ

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC 11 Today Episode: केबीसी 11 के मंच पर अमिताभ बच्चन
i
KBC 11 Today Episode: केबीसी 11 के मंच पर अमिताभ बच्चन
(फोटो: ट्विटर/सोनी टीवी)

advertisement

‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ शो दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने के साथ ही मोटी रकम भी दिलाता है. हॉटसीट या घर बैठ पर प्लेज अलॉन्ग के जरिए केबीसी 11 खेलकर लोग लाखों-करोड़ों रुपये जीत सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब एक कंटेस्टेंट को केबीसी 11 का हिस्सा बनने के लिए फोन गया, तो उसे विश्वास नहीं हुआ. कंटेस्टेंट ने टीम से वेरिफिकेशन करने की मांग तक कर डाली. इस बात का खुलासा खुद कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सामने किया.

कंटेस्टेंट को ऐसे हुआ विश्वास

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि हमने सुना है कि जब आपको केबीसी का कॉल आया तो आपको विश्वास नहीं हुआ कि यही लोग हैं. जवाब में कंटेस्टेंट ने कहा, ''जी सर, बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. कई बार आप ही टीवी पर बताते हैं कि कोई फ्रॉड कॉल आए तो उससे बचकर रहें. मैं ऑफिस में था और नंबर थोड़ा पर्सनल लगा इसलिए मैंने पूछ लिया कि आप वेरिफिकेशन कीजिए कि आप केबीसी से बोल रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मुझे केबीसी का ऑडिशन नंबर बताया, फिर मुझे विश्वास हुआ.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई बार दर्शकों को देते हैं सूचना

अमिताभ बच्चन अक्सर केबीसी 11 के मंच से अपने दर्शकों को चेतावनी देते रहते हैं कि वह किसी भी तरह के फ्रॉड में ना फंसे. बिग बी के मुताबिक, चैनल शो का हिस्सा बनने के लिए किसी भी तरह की रकम की मांग नहीं करता है. न ही शो में बतौर दर्शक आने के लिए किसी भी तरह की फीस लेता है. यह बिल्कुल फ्री है.

सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से केबीसी-11 का अन्य वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट अपने भाई और बेटी से जुड़े किस्से को शेयर कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT