advertisement
‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ शो दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने के साथ ही मोटी रकम भी दिलाता है. हॉटसीट या घर बैठ पर प्लेज अलॉन्ग के जरिए केबीसी 11 खेलकर लोग लाखों-करोड़ों रुपये जीत सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब एक कंटेस्टेंट को केबीसी 11 का हिस्सा बनने के लिए फोन गया, तो उसे विश्वास नहीं हुआ. कंटेस्टेंट ने टीम से वेरिफिकेशन करने की मांग तक कर डाली. इस बात का खुलासा खुद कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सामने किया.
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि हमने सुना है कि जब आपको केबीसी का कॉल आया तो आपको विश्वास नहीं हुआ कि यही लोग हैं. जवाब में कंटेस्टेंट ने कहा, ''जी सर, बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. कई बार आप ही टीवी पर बताते हैं कि कोई फ्रॉड कॉल आए तो उससे बचकर रहें. मैं ऑफिस में था और नंबर थोड़ा पर्सनल लगा इसलिए मैंने पूछ लिया कि आप वेरिफिकेशन कीजिए कि आप केबीसी से बोल रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मुझे केबीसी का ऑडिशन नंबर बताया, फिर मुझे विश्वास हुआ.''
अमिताभ बच्चन अक्सर केबीसी 11 के मंच से अपने दर्शकों को चेतावनी देते रहते हैं कि वह किसी भी तरह के फ्रॉड में ना फंसे. बिग बी के मुताबिक, चैनल शो का हिस्सा बनने के लिए किसी भी तरह की रकम की मांग नहीं करता है. न ही शो में बतौर दर्शक आने के लिए किसी भी तरह की फीस लेता है. यह बिल्कुल फ्री है.
सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से केबीसी-11 का अन्य वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट अपने भाई और बेटी से जुड़े किस्से को शेयर कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)