KBC 12: 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई कोमल टुकडिया

KBC 12: 25 लाख के इस प्रश्न का सही जवाब ऑपरेशन तलवार था. कोमल ने शो छोड़ते हुए कहा 

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC 12: 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई कोमल टुकडिया
i
KBC 12: 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई कोमल टुकडिया
(फोटो- Amitabh Bachchan Twitter)

advertisement

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati-12) के सोमवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर जाधपुर राजस्थान की रहने वाली कोमल टुकडिया (20 साल) हॉट सीट तक पहुंचीं. कोमल को 25 लाख के प्रश्न सही जवाब नहीं पता था, जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया.कोमल 12 लाख 50 हजार जीतकर अपने घर वापस लौटी.

25 लाख का प्रश्न था

1990 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?

  • A. ऑपरेशन तलवार
  • B. ऑपरेशन कटार
  • C. ऑपरेशन कृपाण
  • D. ऑपरेशन ढाल

25 लाख के इस प्रश्न का सही जवाब ऑपरेशन तलवार था. कोमल ने शो छोड़ते हुए कहा कि मैं क्लियर हूं और इस स्टेज पर आकर मैं खेल को क्विट करना चाहूंगी, रिस्क नहीं लूंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शो में अमिताभ हुए भावुक

खेल शुरू करने से पहले कोमल का एक वीडियो दिखाया गया. जिसमें बताया गया कि कोमल की पैदाइश गुजरात में हुई, लेकिन 15 साल से वह जोधपुर में रह रही हैं. यहीं उनकी परवरिश भी हुई है. वीडियो में कोमल बताती नजर आईं कि 13 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी. 18 के बाद शादी होनी तय हुई थी लेकिन नहीं हुई. आज कोमल 20 साल की हैं और इतनी छोटी उम्र में लड़कियों की शादी होने के खिलाफ आवाज उठाती हैं.

कोमल कहती हैं कि 13 साल की उम्र की जब लड़की होती है तो सोसाइटी के प्रेशर में पैरेंट्स जुबानी शादी तय कर देते हैं. यह इसलिए, क्योंकि वह सोचते हैं कि 25 साल की उम्र में हम लड़कियों को कोई लड़का नहीं मिलेगा. इसलिए 18 की उम्र में शादी हो जाती है, जिस उम्र में लड़कियां सारी चीजें संभाल नहीं पाती हैं.

अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आपके कितने सुंदर विचार हैं. आपकी सोच है वह उम्दा है. आज के कार्यक्रम के बाद आपके घर के बाहर लड़कों की लाइन लगने वाली है. यह गलत विचार है आपका कि 25 की उम्र में आते ही लड़कियों को कोई लड़का नहीं मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT