KBC 12 Question No 8: केबीसी के आठवें सवाल का यूं दें जवाब

रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल 9 मई को पूछा गया था और 22 मई को अंतिम सवाल किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC 12 Question No 8: केबीसी के आठवें सवाल का यूं दें जवाब
i
KBC 12 Question No 8: केबीसी के आठवें सवाल का यूं दें जवाब
(फोटो: Facebook)

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने आठवां सवाल पूछा है. अगर आपको KBC के आठवें Question का सही जवाब पता है और शो का हिस्सा भी बनना चाहते हैं तो 16 मई रात 9 बजे से पहले अपना जवाब भेज दें. रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल 9 मई को पूछा गया था और 22 मई को अंतिम सवाल किया जाएगा.

बिग बी हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर सवाल करते हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे अपलोड किया जाता है. इसमें जवाब देने की पूरी प्रक्रिया भी बताई जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kaun Banega Crorepati 12 का आठवां सवाल

अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से आठवां सवाल ये पूछा-

अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम किस नेता के सम्मान में रखा गया है?

  • A महात्मा गांधी
  • B मोरारजी देसाई
  • C माधव सिंह सोलंकी
  • D सरदार पटेल

KBC 12 के आठवें सवाल का ऐसे दें जवाब

अगर आप इस सवाल का सही जवाब जानते हैं और केबीसी के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर 509093 पर भेज दें. इसके अलावा Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.

इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और साथ ही उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा सही सवालों का जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT