Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए स्वप्निल चव्हाण 

KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए स्वप्निल चव्हाण 

KBC 12: 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो को छोड़ने का फैसला किया.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए स्वप्निल चव्हाण
i
KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए स्वप्निल चव्हाण
null

advertisement

KBC 12 contestant Swapnil Chavhan: टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati-12) के बुधवार के एपिसोड में स्वप्निल चव्हाण हॉटसीट पर पहुंचे. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 25 लाख की राशि जीतने में कामयाब रहें. हालांकि उन्हें 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए शो को छोड़ने का फैसला किया.

हॉट सीट पर जगह बनाने वालें स्वप्निल चव्हाण ने 5 सवालों के जवाब दे दिया थे, लेकिन हूटर बजने के कारण खेल को बीच में ही समाप्त करना पड़ा. स्वप्निल चव्हाण घर 25 लाख रुपये लेकर गए. 50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. लेकिन आपको बता देते है वो क्या सवाल था जो वो इसका जवाब नहीं दे पाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएं

इंडियन मर्चेंट्स चेंबर के कौन-से भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?

  • A- फिरोजशाह मेहता
  • B- दिनशा इडलजी वाचा
  • C- बदरुद्दीन तैयबजी
  • D- दादाभाई नौरोजी

बता दें कि इसका सही जवाब दिनशा इडलजी वाचा था. मुंबई के रहने वाले स्वप्निल चव्हाण ने अपनी जॉब छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया था, लेकि महामारी से बिजनेस प्रभावित हो गया. अब वह शो में जीती धनराशि बिजनेस में लगाना चाहते हैं. जिससे बिजनेस को दोबारा शुरू किया जा सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT