Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC: 28 अक्‍टूबर के एपिसोड से मिल सकता इस सीजन का पहला करोड़पति 

KBC: 28 अक्‍टूबर के एपिसोड से मिल सकता इस सीजन का पहला करोड़पति 

KBC: अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ रुपये के लिए है. 

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
KBC: 28 अक्‍टूबर के एपिसोड से मिल सकता इस सीजन का पहला करोड़पति
i
KBC: 28 अक्‍टूबर के एपिसोड से मिल सकता इस सीजन का पहला करोड़पति
(फोटो: Harsh Sahani/The Quint) 

advertisement

KBC 12 First Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati) के शो में अबतक कई कंटेस्टेंट लोखों रुपए जीत कर जा चुके हैं. वहीं किसी ने अभी तक एक करोड़ का पड़ाव पार नहीं किया. लेकिन अब जल्द ही इस सीजन का करोड़पति मिल जाएगा.

हालांकि इस बीच एक नया प्रोमो आया है, जिसमें एक पार्टिसिपेंट 15वें सवाल तक पहुंच गई हैं. ये पार्टिसिपेंट हैं छवि कुमार. 28 अक्टूबर को छवि कुमार हॉट सीट पर आएंगी. वीडियो में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ रुपये के लिए है.

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम आउकंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से एक करोड़ के लिए 15वां सवाल पूछते हैं. वीडियो में कंटेस्टेंट छवि कुमार अपने पति के बारे में बताती है कि वह एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं और वह पति को सपोर्ट करती हैं. इसके बाद दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन, छवि से 15वां सवाल पूछते हैं जो 1 करोड़ का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो के देखने के बाद अब दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि क्या छवि कुमार 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देखकर करोड़पति बन जाएंगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अबतक इस वीडियो को हजारों बाद देखा जा चुका हैं.

फूलबासन 50 लाख जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट

शुक्रवार के कर्मवीर एपिसोड में छत्तीसगढ़ के एक गांव से फूलबासन यादव ने हिस्सा लिया. फूलबासन यादव शो पर 50 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहीं. वे इस सीजन 50 लाख की धनराश‍ि जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गईं. फूलबासन यादव एक महिला संगठन चलाती हैं जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं.

इसका उद्देश्य गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन की देखरेख करना है. गुलाबी साड़ी में ये महिलाएं रात में निकलती हैं और इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि गांव में कहीं कुछ गलत ना हो रहा हो.

ये था 50 लाख रुपये का सवाल

इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थीं जिन्हें, अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?

  • A. किंकरी देवी
  • B. दया बाई
  • C. मानसी प्रधान
  • D. चुनी कोटल

इस सवाल का सही जवाब है A. किंकरी देवी.

फूलबासन यादव इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं. इसके लिए उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT